और इस कुत्ते ने अपनी मालकिन का नाम दर्ज करवा दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में
ब्रिटेन की रहने वाली हैं रिकॉर्ड बनाने वाली महिला और कुत्ता
हाल ही में इंग्लैंड के ओकेहम्प्टन की रहने वाली पशु प्रशिक्षक रेचल ग्रिल्स और उनकी टेरियर प्रजाति की पालतू कुतिया जेसिका ने रस्सी कूदने में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 38 साल की रेचल एक प्रोफेशनल एनिमल ट्रेनर है और अपनी आठ साल की पेट जेसिका को भी उन्होंने ही रस्सी कूदने की ट्रेनिंग दी थी। जेसिका कितनी योग्य छात्र थी ये बाद उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी मालकिन का साथ निभा कर साबित कर दी है। यही वजह है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस की ओर से जारी विजेता सर्टिफिकेट में भी पहले जेसिका का नाम लिखा गया है और बाद में मालकिन रेचल का।
पहले एक जापानी नागरिक के नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले मालिक और कुत्ते द्वारा इकट्ठे रस्सी कूद कर विश्व कीर्तिमान बनाने का सेहरा जापान की माकोतो कुमागाई और उसके 11 साल के कुत्ते प्यूरिन के नाम था। इन दोनों ने एक मिनट में 58 बार रस्सी कूदी थी। अब रेचल और जेसिका ने एक मिनट में 59 बार रस्सी कूदकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
जब अंगारों पर चले ये 1356 लोग, बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
1 मिनट में पैर से 11 मोमबत्तियां जलाकर इस महिला ने दर्ज कराया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम
देखिए कैसे इस कुत्ते ने अपने मालिक के साथ बनाया एक मिनट में सबसे ज्यादा बार रस्सी कूदने का रिकॉर्ड