New Rules July 2024: गैस सिलेंडर सस्ता मोबाइल रिचार्ज मंहगा, सिम पोर्ट के भी बदले नियम, 1 जुलाई से देश में 10 बड़े बदलाव
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। New Rules July 2024: जुलाई महीना कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ शुरू हो रहा है। खास बात तो यह है कि ये वो बदलाव हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसमें व्हीकल कीमतों में बढोतरी, मोबाइल रिचार्ज आदि शामिल हैं।
सिलेंडर के दाम कम हुए
1 जुलाई से सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय की गयी हैं। लगातार तीसरी बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं।
मोबाइल नंबर पोर्ट के नियम भी आज से बदल रहे हैं। अब यदि कोई कस्टमर सिम चेंज करता है तो वह 7 दिन में मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकेगा।
मोबाइल रिचार्ज महंगा
3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा हो जाएगा। जी हां जियो और एयरटेल के रिचार्ज तीन जुलाई और वोडाफोन के रिचार्ज चार जुलाई से महंगे होंगे।
टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल एक जुलाई से दो प्रतिशत तक महंगे हो रहे हैं। बतादें कि कीमतों में यह वृद्धि माडल के अनुसार अलग-अलग होगी।
टू व्हीलर्स के दाम बढेंगे
हीरो मोटोकार्प के टू व्हीलर व्हीकल भी एक जुलाई से 1,500 रुपये तक महंगे होंगे। मॉडल और मार्केट के हिसाब से कीमतों में बढोत्तरी अलग-अलग होगी।
सीबीडीटी को एक जुलाई से नए चेयरमैन मिल जाएंगे। केंद्र सरकार ने 1988 बैच के राजस्व अधिकारी रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का चेयरमैन बनाया है। बंद होंगे पेटीएम वॉलेट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के डिएक्टिव पड़े वॉलेट 20 जुलाई को बंद हो जाएंगे। इसके दायरे में वे वॉलेट आएंगे, जिनसे एक साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। आईटीआर की लास्ट डेट
फाइनेंशियल इयर 2023-24 के लिए 31 जुलाई 2024 तक आईटीआर फाइल होगा। हालांकि, जुर्माने के साथ 31 दिसंबर 2024 तक फाइल कर सकते हैं। पूर्ण बजट पेश होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में ही फाइनेंशियल इयर 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी। बतादें कि यह उनका लगातार सातवां बजट होगा। बैंक 12 दिन बंद रहेंगे
आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार जुलाई में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार-रविवार के अलावा अलग-अलग स्टेट के फेस्टिवल व हालीडे शामिल हैं।