ट्रेन पैसेंजर्स रखें ध्यान, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम
रिजर्वेशन में हुआ बदलाव
रेलवे ने रिजर्वेशन को लेकर पुराने नियम को बदल दिया है. नए नियम के अनुसार कल से अब चार महीने यानि 120 दिन पहले ही टिकट बुक कराए जा सकते हैं. ऐसे में अगर कहीं जाने का प्लॉन बना रहे हैं, तो आपको 4 महीने पहले ही तैयार होना पड़ेगा. गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्वेशन की सीमा 60 दिन रखी गई थी. हालांकि यह नियम सिर्फ आज तक के लिए ही है. फिलहाल रेलवे ने रिजर्वेशन की समय-सीमा को दोगुना कर दिया है.
दलाली रोकने को उठाया कदम
रेलवे का यह नया नियम ज्यादातर पैसेंजर्स के लिए मुसीबत लेकर आया है. क्योंकि अब 4 महीने पहले टिकट बुक कराना होगा. वहीं पहले रिजर्वेशन के लिए 60 दिनों का समय देने से ज्यादातर ट्रेनें काफी पहले ही बुक हो जाती हैं. अब जब 120 दिनों का समय मिल जाएगा, इससे रिजर्वेशन की मारामारी और बढ़ जाएगी. हालांकि ट्रेनों के रिजर्वेशन इतना पहले कराने के मसले पर पहले भी काफी बहस हो चुकी है. चहीं अधिकारियों का कहना है कि इससे दलाली रोकने में मदद मिलेगी और जरूरतमंद पैसेंजर्स को रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव का काम खत्म होने की कगार पर है.
प्लेटफॉर्म टिकट हुआ मंहगा
1 अप्रैल से रेलवे में एक और बदलाव होने जा रहा है. कल से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत भी दोगुनी हो जाएगी. इसके लिए 5 की जगह 10 रुपये चुकाने होंगे. रेल बोर्ड ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम तो बढ़ा दिए हैं साथ ही एक अजीब आदेश भी दिया है. इसके मुताबिक, रेलवे के डिविजनों को यह पावर दी गई है कि वे स्टेशनों पर भीड़ देखकर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ा भी सकते हैं. इसके लिए कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है. सूत्रों का कहना है कि डिविजनल मैनेजर मेला, रैली या इसी तरह के किसी इवेंट पर जब भीड़ बढ़ रही हो तो प्लेटफॉर्म टिकट के दाम और बढ़ा सकते हैं. फिलहाल रेलवे का यह नया नियम कितनी परेशानी खड़ा करेगा, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन विभाग ने इसके पीछे स्टेशनों में बढ़ती भीड़ को काबू करने को मुख्य कारण बताया है. विभाग का कहना है कि, 2 पैसेंजरों को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए चार लोग आ जाते हैं, जिससे बिना वजह की भीड़ बढ़ती है.