एस्ट्रोनामर्स ने हमारे सोलर सिस्टम के बाहर एक ऐसे प्लैनेट की खोज की है जिसके बारे में माना जा रहा है कि शायद इस पर जीवन होगा.


यूरोपियन एस्ट्रोनामर्स ने अमेरिका में एक प्रेस कान्फ्रेंस करके इस ग्रह (HD85512b) और 50 और नये प्लैनेट्स की खोज का दावा किया है. इस प्लैनेट के धरती की तरह पथरीले और कठोर होने की पॉसिबिलिटी ज्यादा है. इसके पहले जो प्लैनेट खोजे गये थे उनमें से अधिकतर दहकती गैस के गुब्बारे ही थे और इससे वहां लाइफ होने की कोई भी पॉसिबिलिटी काफी कम हो जाती थी.  गोल्डी लॉक्स जोन में है यह new Planet धरती से बड़ा है यह planet HD85512b प्लैनेट धरती से 3.6 गुना ज्यादा भारी है और इसका टेंप्रेचर 30C से 50C है. HD85512b पर गुरूत्लाकर्षण भी धरती के मुकाबले 1.4 गुना ज्यादा है. इसकी धरती से दूरी लगभग 35 प्रकाश वर्ष है. आपको बताते चलें कि एस्ट्रोनामी में एक प्रकाश वर्ष का मतलब होता है पूरे 9,460,730,472,580.800 किलोमीटर.  

Posted By: Divyanshu Bhard