नई पेंशन स्कीम से मिलेगा उम्मींद से ज्यादा फायदा
ये जानना होगा जरूरी
सबसे पहले जान लीजिए कि बीमा कंपनी एलआईसी इस स्कीम के तहत आपको 10 सालों के लिए 8 फीसदी का रिटर्न देगी। इसको लेकर सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इस बयान में इस बात को बताया गया है कि ये स्कीम आपको 10 सालों के लिए 8 फीसदी का रिटर्न जरूर मुहैया कराएगी। इस बात की सौ प्रतिशत गारंटी है।
पढ़ें इसे भी : चार बातें जिनकी वजह से आपको हो सकता है पीएफ में नुकसान
ये विकल्प होगा आपके लिए
इस स्कीम के तहत आपको एक विकल्प दिया जाएगा। ये विकल्प होगा मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना के हिसाब से पेंशन उठाना। इसको चुनने का अधिकार पूरी तरह से आपको होगा। इस स्कीम के लिए और आगे बताया गया है कि इसको लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) लागू करेगी।
पढ़ें इसे भी : 15 दिनों के भीतर पोस्ट ऑफिस से मिल जाएगा आपका पासपोर्ट
ऐसा मिलेगा फायदा
ये स्कीम सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय समावेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के प्रयासों का एक बड़ा हिस्सा है। इसे वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है। इस स्कीम का एक और फायदा गिनाते हुए बताया गया है इसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इंट्रेस्ट रेट में गिरावट के खिलाफ भी कवर मिलेगा।
पढ़ें इसे भी : आपके पास PAN Card है! इन कामों में पड़ेगी जरूरत
सरकार देगी ये सुविधा भी
इस स्कीम के तहत एक फायदा ये भी है कि इसमें LIC के रिटर्न और 8 फीसदी एश्योर्ड रिटर्न के बीच के अंतर वाली रकम की भरपाई सरकार सालाना सब्सिडी के रूप में करेगी। इस स्कीम को इसके लॉन्च होने की तारीख से लेकर उसके अगले एक साल तक सब्सक्राइब करने की भी सुविधा है।