New Parliament Building : देश का नया संसद भवन बनकर तैयार है। पीएम मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में आइए यहां इस नए संसद भवन में क्या है खास...


नई दिल्ली (एएनआई)। New Parliament Building : नए संसद भवन के उद्घाटन पर दोनों सदनों के सांसदों को निमंत्रण भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व अध्यक्ष को निमंत्रण भेजा गया है। सभी मुख्यमंत्रियों को,राज्यसभा के वर्तमान उप सभापति, हरिवंश व भारत सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को भी निमंत्रण भेजा गया है। नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए नए संसद भवन के मुख्य वास्तुकार बिमल पटेल और प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उद्घाटन के अवसर पर बधाई संदेश जारी करने की संभावना है। फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों सहित कुछ प्रमुख हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।वर्तमान भवन 1927 में बना


संसद का वर्तमान भवन 1927 में बना था जो अब लगभग 100 साल पुराना होने जा रहा है। इसमें लोकसभा में 543 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्य बैठ सकते हैं। इसमें अब जगह का अभाव महसूस कर 5 अगस्त 2019 को लोकसभा और राज्यसभा ने माैजूदा सरकार से संसद के लिए एक नई इमारत बनाने का आग्रह किया।1224 सांसद बैठ सकते हैं

10 दिसंबर 2020 को संसद के नए भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। नवनिर्मित संसद भवन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ रिकॉर्ड टाइम में तैयार किया गया है। चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। लोकसभा में 888 और राज्य सभा में 384 सदस्य बैठ सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra