Parking Policy in UP: अगर आप भी सड़क किनारे कहीं भी गाड़ी खड़ी कर देते हैं तो अलर्ट हो जाइए। क्योंकि अब से सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर आपको पैसे देने पड़ेंगे। जानिए क्या है नई पार्किंग पॉलिसी...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। New Parking Policy: उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग एक नई पॉलिसी लेकर आया है। इस पॉलिसी के मुताबिक अब यूपी में पब्लिक प्लेस या रोड पर अगर कोई रात में गाड़ी खड़ी करता है तो उस व्यक्ति से पार्किंग फीस ली जाएगी। ये फीस पर नाइट 100 रूपये, एक हफ्ते के लिए 300 रुपये, महीने भर के लिए 1000 रुपये और एक साल के लिए 10,000 रुपये होगी। इसके साथ ही अगर कोई बिना परमिट के गाड़ी खड़ी करता है तो उससे तीन गुना फीस ली जाएगी। हालांकि अभी इस पॉलिसी को लेकर रिलेटेड डिपार्टमेंट से सजेशन, प्रॉब्लम और सॉल्यूशन से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन मांगी गई है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही नगर निगम की ये पार्किंग पॉलिसी लागू होगी।

क्यों लाई जा रही पार्किंग पॉलिसी?
दरअसल यूपी में पार्किंग को लेकर कोई पॉलिसी न होने की वजह से लोग मनमाने तरीके से पार्किंग टेंडर उठाते रहते हैं। जिसकी वजह से जगह-जगह अवैध तरीके से पार्किंग की जाती है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों नगर निगम को पार्किंग से रिलेटेड पॉलिसी लाने का ऑर्डर दिया था। जिसके बाद अब नगर निगम नई पार्किंग पॉलिसी लेकर आ रहा है। इसके साथ ही नगर निगम पार्किंग के प्राइवेट टेंडर देने के बारे में भी विचार कर सकता है। जिससे बड़े शहरों में पार्किंग टेंडर में बड़ी कंपनियां भी अपना टेंडर डाल सकेंगी। नगर निगम से परमिशन लेने के बाद ठेकेदार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑफिस, कॉलेज, हॉस्टल जैसे स्थानों के पास पार्किंग फीस वसूल करेंगे। इसके साथ ही इस पॉलिसी में मल्टी लेवल कार पार्किंग की सर्विस भी ऐड की जाएगी।

कितनी देनी होगी पार्किंग फीस?
पार्किंग फीस पापुलेशन के हिसाब से ली जाएगी। 10 लाख से ज्यादा पॉपुलेशन वाले शहरों में दो पहिया के लिए 855 और चार पहिया के लिए 1800 रुपये का मंथली पास बनेगा। 2 घंटे के लिए दो पहिया वालों को 15 रुपये और चार पहिया वालों को 30 रुपये देने होंगे। वहीं एक घंटे की पार्किंग के लिए 7 और 15 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही जिन शहरों की पॉपुलेशन 10 लाख से कम है। वहां पर दो पहिया के लिए 600 रुपये और चार पहिया के लिए 1200 रुपये का मंथली पास बनेगा। 2 घंटे के लिए दो पहिया और चार पहिया वालों को 10 और 20 रुपये देने होंगे। वहीं 1 घंटे के लिए पार्किंग फीस 5 और 10 रुपये होगी। आपको बता दें कि रात में पार्किंग का टाइम 11 से 6 बजे तक का है। जिसके लिए अलग से फीस ली जाएगी।

Posted By: Inextlive Desk