पूरी दुनिया में हर साल लाखों लोग ब्रेन स्‍ट्रोक हेमरेज या हॉर्ट फेल के शिकार बन जाते हैं। इनमें से कुछ तो बच ही नहीं पाते तो कुछ लोग हमेशा के लिए लकवाग्रस्‍त हो जाते हैं। इन सभी बीमारियों की जड़ में है किसी व्‍यक्ति की अनियमित हॉर्टबीट। ऐसी सभी प्रॉब्‍लम्‍स से काफी हद तक निजात दिलाने के लिए वैज्ञानिकों ने विकसित की है एक मोबाइल ऐप जो किसी के शरीर में मौजूद ऐसी किसी भी प्रॉब्‍लम को बड़ी आसानी से पहचान लेती है।

वैज्ञानिकों ने बनाई दिल की धड़कन को पहचानने वाली कमाल की मोबाइल ऐप

हाल ही में फिनलैंड की तुर्कु यूनिवर्सिटी में दिल की बीमारियों को लेकर हुई एक बड़ी रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने यह नई ऐप विकसित की है। इस यूनीवर्सिटी के सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट Tero Koivisto ने खुलासा किया है कि उनके द्वारा बनाई गई यह मोबाइल ऐप ब्रेन स्ट्रोक या हैमरेज से बचाव में कारगर साबित हो सकती है। उनके मुताबिक यह ऐप स्ट्रोक के सबसे बड़े कारण यानि दिल की अनियमित धड़कन की समस्या (आट्रियल फाइब्रिलेशन) की आसानी से पहचान कर सकती है। आसान भाषा में समझें तो इस मोबाइल ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से यह जान सकता है कि उसकी धड़कन ठीक है या उसमें कोई प्रॉब्लम है। अगर कोई समस्या नजर आए तो व्यक्ति पहले ही उसके प्रति एलर्ट होकर दवाएं और इलाज ले सकता है।


एक बार Kiss करने से मुंह में समा जाते हैं 8 करोड़ बैक्टीरिया! यह जानकर क्या प्यार करना छोड़ देंगे?

Posted By: Chandramohan Mishra