3 किमी तक दूर तक की स्पीड टारगेट करेगा नया इंटरसेप्टर
-परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल हुए एआई टेक्नोलॉजी से लैस चार इंटरसेप्टर
-स्पीड लेजर गन से 3 किमी दूर तक के वाहन की स्पीड हो पाएगी टारगेट देहरादून,परिवहन विभाग को ट्यूजडे को 4 नए आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस सिस्टम इंटसेप्टर मिल गये हैं. ये इंटरसेप्टर एआई टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इंटरसेप्टर में लगी स्पीड लेजर गन से 3 किमी दूर तक के वाहन की स्पीड को टारगेट किया जा सकता है. इसमें 300 मीटर दूर तक वाहन की पिक्चर लेने की केपेसिटी वाला कैमरा भी है. इससे ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकती है. इन इंटरसेप्टर को सेंटर सर्वर से जोड़ा जाएगा, जो सेम टाइम सारी लोकेशन से पूरी डिटेल एक साथ देगी. इसमें जितनी भी इंटरसेप्टर गाडि़या जुड़ेंगी सभी को एड किया जा सकता है. अभी 4 नए इंटरसेप्टर को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर लोकेशन के लिए रवाना किया गया है.
----- ये है खूबियां ---- -आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस सिस्टम इंटसेप्टर एआई टेक्नोलॉजी से लैस. -300 मीटर तक वाहन की पिक्चर लेने की केपेसिटी. -लेजरगन से 3 किमी दूर तक के वाहन की स्पीड को टारगेट किया जा सकता है. -डेशबोर्ड कैमरा लगा है जिसमें ऑटोमेटिक रिकॉर्डिग की सुविधा है.-रूफ टॉप कैमरा लगा है जिससे 360 डिग्री पर डे नाइट फुल एचडी कैमरा से 500 मीटर तक क्लीयर विजन कैप्चर किया जा सकता है.
-गाड़ी के अंदर से ही पूरा सिस्टम कनेक्ट है जिसमें कैमरे को साफ करने के लिए वायपर भी है. -चालान की डिटेल कलर पिंटर की मदद से मिलेगी. -सेंटर सर्वर से जुडे़गी गाड़ी, सेम टाइम में सारी लोकेशन से पूरी डिटेल मिलेगी. -चालान करने के बाद डिलीट नहीं होगा. -लेजर स्पीड गन विद कैमरा डिवाइस ट्रैफिक वॉयलेशन करने वालों का एवीडेंस कलेक्ट करेगा. -सिर्फ स्पीड ही नहीं विदआउट हेलमेट, मोबाइल पर बात करने, विदआउट सीट बेल्ट, 300 मीटर तक कैप्चर कर सकता है. -पिक्चर लेते ही गाड़ी का नम्बर सिस्टम पर शो होगा. -पिक्चर लेते समय गाड़ी, कलर और नम्बर और स्पीड की जानकारी मिलेगी. -1 लाख मेमोरी चालान की लिमिट. -ऑपरेटर की सुविधा का पूरा ध्यान, गाड़ी में फैन, रीडिंग लाइट, रियर कैमरे की व्यवस्था. -करीब 25 लाख कीमत है गाड़ी की. - देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर लोकेशन पर रहेगी तैनात.