अमरीकी सर्च इंजन गूगल ने योग गुरु बीकेएस आयंगर के 97वें जन्मदिन पर उन पर आधारित अपना डूडल बनाया है।


इस एनिमेटेड डूडल में आयंगर से मिलता जुलता एक आदमी आसन करते हुए दिखाया गया है। यह आसन G-O-O-G-L-E के बीच में दिखाया गया है।आयंगर को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने सबसे पहले पश्चिमी दुनिया को भारत की इस पुरानी परंपरा से रूबरु कराया।गूगल कंपनी ने कहा है कि उसका मक़सद योग गुरु के कड़े नियंत्रण और अनुशासन को दिखाना है। यह अनुशासन उन्होंने कई तरीक़ों से दिखाया था।मशहूर टाइम पत्रिका ने उन्हें बीते साल 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh