स्पेन के ला टोमाटीना फेस्ट की 70वीं वर्षगांठ पर गूगल ने समर्पित किया बिंदास डूडल
ये है इतिहास वैसे बता दें कि ये स्पेनिश शहर ही सिर्फ अकेला नहीं, जहां टमाटर की होली वाला ये फेस्ट मनाया जाता हो। बल्कि आज गूगल ने इस फेस्ट की 70वीं वर्षगांठ पर खास डूडल बनाकर इसे विश्व प्रसिद्ध बना दिया है। एक दूसरे पर टमाटर फेंकने वाले इस त्योहार को दुनिया की सबसे बड़ी फूड फाइट माना गया है। आपको बता दें कि इस फेस्ट की शुरुआत 1945 में हुई थी। ऐसे हुई शुरुआत
ये वो समय था जब एक आदमी शहर की वार्षिक परेड में नांव का धकेलते हुए ले जा रहा था। कुछ आगे बढ़कर उसको इतना गुस्सा आया कि उसने अपने नजदीक के सब्जी के स्टॉल से कुछ टमाटर उठाए और वहां मौजूद लोगों को मारने लगा। इतने में एक-एक करके सभी ऐसा करने लगे। हालांकि इसको लेकर अधिकारियों ने सख्ती करने की भी कोशिश, लेकिन बाद में 1957 से इसे आधिकारिक रूप से फेस्टिवल के रूप में मनाया जाने लगा। इन्होंने बनाया डूडल
गूगल ने इसी फेस्ट को आज अपना खास डूडल समर्पित किया है। इस डूडल को बनाया है नेट स्वाइनहार्ट ने। इस फेस्ट को लेकर एक मिथ काफी चर्चा में है कि इस मौके पर करीब 50 हजार लोग एकजुट होते हैं। व्ैसे ये सच हो या न हो, लेकिन एक बात तो बिल्कुल सच है। वो ये कि इस मौके पर सभी दूर-दूर से अलग-अलग जगहों से एक जगह पर आकर मिलते हैं और जी खोलकर एंज्वाय करते हैं।Hindi News from Business News Desk