Gmail का नया अवतार कर देगा बेड़ा पार! Confidential मोड के साथ साथ मिलेगा बहुत कुछ
ईमेल को अलार्म की तरह कर सकेंगे Snooze
Gmailने इस साल अपनी ईमेल सर्विस को पूरी तरह से हाईटेक बना दिया है। नए जीमेल की सर्विसेस डेस्कटॉप के साथ साथ स्मार्टफोन पर भी इस्तेमाल की जा सकेंगी। Gmail के इस नए अवतार में Snooze नाम का एक अनोखा फीचर दिया गया है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने इनबॉक्स में आई किसी भी ईमेल को बिना ओपन किए Snooze यानि होल्ड कर सकते हैं। जैसे अलार्म बजने पर Snooze करके हम उसे आगे बढ़ा देते हैं। उसी तरह से जीमेल के स्नूज ऑप्शन का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं, जब आपके पास किसी ईमेल को पढ़ने का समय न हो। ईमेल के ऊपर माउस या उंगली ले जाते ही आपको स्नूज का ऑप्शन दिखेगा, उसे टैप करने पर वो ईमेल पुरानी होने पर भी आगे बढ़ जाएगी, ताकि बाद में आप उसे मिस न करें।बिना मेल ओपन किए भी देख सकेंगे मेल अटैचमेंट
Gmail के इस नए वर्जन में यूजर किसी ईमेल या मेल थ्रेड को खोले बिना ही उसमें अटैच डॉक्यूमेंट जैसे इमेज फाइल, PDF या वीडियो को देख और डाउनलोड कर सकेंगे। यह सुविधा वाकई कमाल की है, जिसके द्वारा फाइल अटैचमेंट को देखने में यूजर का समय बर्बाद नहीं होगा।Confidential मोड लगाकर अपनी मेल को दे सकते हैं पासवर्ड प्रोटेक्शन
अब Gmail में आ गया है कॉन्फीडेंशियल मोड। यानि अब आप किसी भी ईमेल को गोपनीय मोड में भेज सकते हैं। इस तरह से भेजी गई ईमेल पासवर्ड से प्रोटेक्ट होगी। ताकि जिसे आप चाहें, सिर्फ वो ही पासवर्ड डालकर मेल देख सकेगा, किसी दूसरे के लिए उसे मेल को देखना नामुमकिन होगा। यही आप किसी ईमेल का कॉन्फीडेंशियल मोड कुछ दिन या हफ्ते के लिए भी सेट कर सकते हैं। इस पीरियड के बाद वो मेल बिना किसी पासवर्ड के ओपन हो जाएगी।नया जीमेल ऑटोमेटिक नहीं होगा एक्टीवेट
नए जीमेल के इतने सारे फीचर्स जानकर अगर आप सोच रहे हैं कि इसकी सर्विसेज तो आपको यूं ही अपने आप मिल जाएंगी, तो ऐसा नहीं है। गूगल ने नए जीमेल की सर्विसेज अपने सभी यूजर्स के लिए ऑटो ओपन नहीं की हैं। आपके अकाउंट में नए जीमेल की सर्विस लेने के लिए आपको जीमेल के मेन पेज पर दाहिनी ओर टॉप पर बने गियर आइकॉन पर क्लिक करना होगा। अब खुलने वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू में आपको Try the new Gmail ऑप्शन दिखेगा। यहां आप Touch Enabled पर टिक करके नए जीमेल की सर्विस ले सकते हैं। अगर आपके अकाउंट पर ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, जब तक कि गूगल खुद आपके लिए यह सर्विस ऑन न करे।
इनपुट: Google Blogयह भी पढ़ें: अब फेसबुक ऐप से होगा मोबाइल रिचार्ज, जानिए आसान तरीकाये 5 एंड्रॉयड ऐप मोबाइल कैमरे को बना देती हैं DSLR! फिर सामने आती हैं दिल चुराने वाली तस्वीरेंअब फेसबुक की तरह Whatsapp पर भी कल या परसों के लिए शेड्यूल कर सकते हैं अपना मैसेज! ये है आसान तरीका