साउथ अफ्रीका में मिले नए कोरोना वैरिएंट ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में यह सीरीज फिलहाल संदेह में है। इस स्थिति को देखते हुए पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने भारत से खेलने आने की गुहार लगाई है।

जोहान्सबर्ग (पीटीआई)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज फरहान बेहार्डियन को उम्मीद है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट से अगले महीने भारत का दौरा प्रभावित नहीं होगा क्योंकि उनके देश के युवा क्रिकेटरों को इस सीरीज की जरूरत है। भारतीय टीम, 17 दिसंबर से शुरू होने वाले लगभग सात सप्ताह के असाइनमेंट के दौरान, चार स्थानों - जोहान्सबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केप टाउन में तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है।

भारत का अफ्रीकी दौरा मुश्किल में
भारत का अफ्रीकी दौरा मुश्किल में पड़ सकता है। नए COVID वैरिएंट ने दौरे को स्थगित कर दिया है क्योंकि BCCI ने जोर देकर कहा है कि सीरीज पर कोई भी निर्णय सरकार की सलाह के आधार पर लिया जाएगा। हालांकि फरहान चाहते हैं कि भारतीय टीम उनके घर में खेलने आए। उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे उम्मीद है कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट देश अगले महीने हमारे देश का दौरा करेगा !! दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की भावी पीढ़ी को इसकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है !!"

बीसीसीआई करेगा बात
अभी तक, भारत का साउथ अफ्रीका दौरा जारी है, लेकिन यह समझा जाता है कि बीसीसीआई, अगले कुछ दिनों में, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से नए वैरिएंट - बी.1.1.1.529 का पता लगाने के लिए बात करेगा, जिसको लेकर पूरी दुनिया में दहशत फैल गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को इसका नाम ओमीक्रोन रखा। ये वायरस अफ्रीका के उत्तरी भाग में तेजी से फैल रहा है और टेस्ट सीरीज के लिए कम से कम दो वेन्यू - जोहान्सबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के पास) - ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के लिए असुरक्षित हो सकते हैं।

खेल पर पड़ने लगा असर
36 वर्षीय बेहार्डियन, जो प्रोटियाज के पूर्व टी 20 कप्तान रहे हैं। उन्होंने भी दक्षिण अफ्रीका के रूप में पहचाने जाने वाले वैरिएंट पर आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट किया, "यह साउथ अफ्रीकी वैरिएंट नहीं है। यह हमारे अलावा कई और देशों में मिला है।' नए वैरिएंट ने पहले ही यहां खेल पर अपना असर डाला है, शुक्रवार को कुछ रिपोर्ट में सामने आया कि नीदरलैंड्स ने सेंचुरियन में चल रही एकदिवसीय सीरीज से नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका में आगामी एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप को भी नए वैरिएंट के बारे में दुनिया भर में आशंकाओं के कारण शुक्रवार को रोक दिया गया था। यह टूर्नामेंट रेनबो नेशन में 5 से 16 दिसंबर तक होना था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari