इंडिया में मार्च तक लांच होगी Audi TT
मार्च में लांच होगी Audi TTजर्मन ऑटोकार मेकर ऑडी ने अपने भारतीय कंज्यूमर्स के लिए लग्जरी कार 'Audi TT' के थर्ड जेनरेशन मॉडल को लांच करने की योजना बना ली है. इस कार को मार्च के आखिरी सप्ताह तक लांच किया जा सकता है. Audi TT के थर्ड जेनरेशन को पिछली जेनरेशन के आधार पर इवॉल्व किया गया है. अगर इस कार के डिजाइन की बात की जाए तो कार के फ्रंट एवं रियर एंड्स में शार्पनेस देखी जा सकती है. हेडलाइट्स में लगी है LED लाइट्सAudi TT थर्ड जेनरेशन के पहले हिस्से में ट्रेपजोइडल फेमिली ग्रिल के साथ स्लीक हेडलाइट्स लगाई गई हैं. इन हेडलाइट्स में दोनों ओर एलईडी लेंप लगे हैं. हैवी व्हील आर्क्स के चलते गाड़ी को एक शानदार स्पोर्टी लुक मिलता है. इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में LED लाइट्स के साथ एक नया बंपर लगाया गया है.
कीमत होगी 60 लाख रुपये
ऑडी इस कार को इंडिया में 60 लाख रुपये में लांच कर सकती है. भारत में लांच होने वाले मॉडल में 233PS की शक्ति और 370Nm का टॉर्क पैदा करने वाला 2.0-litre इंजन होगा. Audi TT के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को इंडिया में सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में लांच किया गया था. लेकिन इस कार के थर्ड जेनरेशन को पेट्रोल वेरिएंट में भी लांच किया जा रहा है. यह कार BMW Z4 और Porsche Boxter के प्राइस स्लॉट के ठीक बाद लांच की जाएगी.
Hindi News from Business News Desk