New App : बनाइए और पड़ोसियों के साथ खाइए
ऐसी है जानकारी
मूल रूप से फ्रांस के रहने वाले इस ऐप के को-फाउंडर ब्रूनो एंटोनिओल ने इस बारे में बताया कि जब वह सिडनी पहुंचे तो वह अक्सर घर पर खुद का बनाया हुआ अच्छा खाना खाते थे। इसके विपरीत उन्होंने ये भी देखा कि सिडनी की व्यस्त लाइफ स्टाइल में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो घर पर खाना नहीं बना सकते। असल में घर पर खाना बनाने के लिए उनके पास समय ही ही नहीं है।
ऐप लोगों की करेगा मदद
उन्होंने बताया इसको लेकर ही उनका ऐप ऐसे लोगों की बहुत मदद करेगा। इस ऐप की मदद से लोग अपने घर का बना खाना शेयर कर सकेंगे। इस तरह से आप अपने पड़ोसियों से मिलकर और उसके साथ खाना शेयर करके एक और बड़े काम में अपना सहयोग देंगे और वह है एकदूसरे की कम्यूनिटीज़ को आपस में जोड़कर। इन दो दोस्तों ने ये आइडिया खासतौर पर ऐसे मजदूरों को देखने के बाद निकाला, जो पूरा दिन मेहनत करने के बाद घर का बना स्वादिष्ट खाना खाना चाहते हैं, लेकिन समय की कमी के कारण वो खाना खुद घर पर बना ही नहीं सकते।
रखना पड़ेगा इस बात का ध्यान
यहां एंटोनिओल इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों को एक बात का खास ध्यान रखने की भी हिदायत देते हैं। वह कहते हैं डिलीवरी लेते समय फूड सेफ्टी मटीरियल का खास ध्यान रखिए, कि आपको दिया जाने वाला खाना वाकई घर का बना, सुरक्षित और हेल्दी हो। अब फिलहाल दोनों दोस्त अपने इस आइडिया के साथ बेहद खुश हैं और इस तरह से अपने दोस्तों और पड़ोसियों से मिलते-जुलते भी रहते हैं।
Courtesy By Mail Online