जैसे-जैसे साइंस तरक्‍की कर रहा है। नए-नए आविष्‍कार भी हो रहे हैं। जादुई घड़ी और ट्रांसपैरेंट गैजेट्स के बारे मे आपने सुना होगा। लेकिन अब एक ऐसा चश्‍मा तैयार किया गया है जिसे पहनने के बाद इंसान का चेहरा नहीं दिखेगा। पढ़ें पूरी खबर...


कैसे गायब होगा चेहराएंटी-सीसीटीवी ग्लॉसेस नाम से मशहूर इस चश्मे का निर्माण ब्रिटेन की एक कंपनी ने किया है। इसे लगाने के बाद सीसीटीवी को बड़ी आसानी से चकमा दिया जा सकेगा। क्योंकि इसे लगाने वाले शख्स का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आएगा, बल्कि उसकी जगह चमकीली रोशनी दिखेगी। सीसीटीवी कैमरे में जब किसी शख्स को देखा जाएगा तो उसका बाकी शरीर तो दिखेगा लेकिन चेहरे की जगह तेज सफेद रोशनी दिखेगी, जैसे कि कोई सीएफएल बल्ब जल रहा हो।पहनने वाला शख्स आसानी से देख सकेगा
कंपनी का कहना है कि, यह चश्मा आंखों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लगाने के बाद आपको देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन, चश्मा लगाकर रात में जॉगिंग करने और साइकिल चलाते वक्त सामने बेहद साफ दिखाई देता है। क्योंकि इस चश्मे को माइक्रो-प्रिस्मैटिक रेट्रो-रिफ्लैक्टिव उपकरण की मदद से बनाया गया है, जिस वजह से रात का अंधेरा भी आपको दिन की तरह नजर आएगा। इसे पहनने के बाद ना तो सामने वाला आपको देख पाएगा और ना अगल-बगल लगा कैमरा। इस चश्मे की कीमत करीब 6 हजारे से 8 हजार के बीच रखी गई है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari