जिन्ना के नवासे नेस: जिगरी दोस्त से प्रीति के दुश्मन
कई साल तक एक दूसरे के लिए एक जिस्म दो जान जैसा प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के रिलेशनशिप का एंड इस कदर होगा ये तो शायद ही किसी ने सोचा होगा. बॉलीवुड एक्ट्रेस और किंग्स इलेवन पंजाब की को-ऑनर प्रीति जिंटा को तो आप बर्सों से जानते हैं पर नेस वाडिया के बारे में प्रीति के ब्वॉयफ्रेंड और एक बिजनेसमैन होने से ज्यादा शायद ही आप कुछ जानते होंगे. इस समय प्रीति के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कंट्रोवर्सी में फंसे नेस वाडिया का जन्म 30 मई, 1970 को हुआ था. नेस वाडिया के खिलाफ इस समय अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति को लेकर छेड़छाड़ का केस दर्ज है. उधर, वाडिया ने भी प्रीति के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज करा दिया है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं नेस, जो पहले थे एक जिगरी दोस्त और अब बन गए वो प्रीति के दुश्मन....
ये हैं नेस वाडिया
नेस वाडिया के बारे में जो बात आपको सबसे ज्यादा चौंकाएगी वो ये है कि नेस पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के नवासे हैं. वहीं नेस के पिता नुस्ली वाडिया टेक्सटाइल और रियल इस्टेट सेक्टर के सबसे बड़े टाइकून हैं और नेस की मां मौरीन वाडिया हैं. नेस ने लॉरेंस स्कूल सनावर और मिलफील्ड स्कूल, इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बोस्टन की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पढ़ाई की. फेमस बिजनेसमैन और गो एयर के एमडी जहांगीर वाडिया नेस के भाई हैं. वहीं नेविले वाडिया दादा और दीना जिन्ना इनकी दादी हैं. शुरुआती तौर पर 1993 में वाडिया, बॉम्बे डाइंग में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में शामिल हुए लेकिन करेंट टाइम में नेस बॉम्बे डाइंग के उत्तराधिकारी हैं और जोइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. नेस प्रीति जिंटा के साथ किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल क्रिकेट टीम के सहमालिक हैं. हालांकि नेस और कंट्रोवर्सी का साथ IPL 2009 मैच के दौरान शुरु हुआ जब उनके दोस्त ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की और नेस हाथापाई की वजह से खबरों में थे, उस समय नेस कथित तौर पर वो नशे की हालत में पाए गए. अपने मेन बिजनेस के अलावा नेस द बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वाडिया BSN लिमिटेड और नौरोसजी वाडिया एंड सन्स लिमिटेड के प्रेसीडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम करते हैं. यही नहीं वो घेरजी ईस्टर्न लिमिटेड, टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड और अन्य कंपनियों के भी डायरेक्टर हैं. नेस मुंबई में नेहरू सेंटर की मैनेजिंग कमेटी के भी सदस्य हैं.