नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री सहित सात लोगों की मौत
काठमांडू (रॉयटर्स)। नेपाल के पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को खराब मौसम के कारण एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर में नेपाल के सिविल एविएशन व पर्यटन मंत्री सहित सात अन्य लोग सवार थे, इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता राम कृष्ण सुबेदी ने बताया कि सर्च टीम ने काठमांडू से लगभग 300 किमी (185 मील) दूर तपलेजंग में सभी के शव को बरामद किया। मृतकों में नेपाल के सिविल एविएशन व पर्यटन मंत्री रबिंद्र अधिकारी के अलावा अन्य छह लोग शामिल हैं। बता दें कि हेलिकॉप्टर नेपाल के प्रमुख विमानन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के अंग तेरसिंग शेरपा, प्रधान मंत्री के निजी सहयोगी युबराज दहल, पर्यटन मंत्रालय के दो अधिकारियों और मंत्री के एक अंगरक्षक को एक कार्यक्रम से पथिबारा मंदिर में लेकर जा रहा था।
पहाड़ से टकराने के बाद लगी हेलिकॉप्टर में आग
अधिकारियों के मुताबिक, पूर्वोत्तर नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र तपलेजंग जिले में चुचे दादा पहाड़ी से टकराने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। तपलेजंग के मुख्य जिला अधिकारी, अनुज भंडारी ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि उन्होंने घटनास्थल के पास धुएं के साथ जोरदार धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकरी दी। कई अधिकारी अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।