नेपाली प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं चीन, देश के विकास के लिए लेंगे सहयोग
प्रधानमंत्री चुनाव के बाद पहली आधिकारिक यात्रा
काठमांडू (पीटीआई)। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली मंगलवार को चीन के लिए रवाना हो गए हैं। वहां वे अपने चीनी समकक्ष ली केकियांग से मुलाकात कर उनसे कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा ऐसी उम्मीद है कि यात्रा के दौरान ओली द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए कुछ प्रमुख बुनियादी परियोजनाओं पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं। बता दें कि ओली चीन के छह दिवसीय यात्रा पर गए हैं और यह नेपाल में हुए प्रधानमंत्री चुनाव के बाद उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।
ल्हासा भी जायेंगे पीएम
नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी ने कहा कि चीन में प्रधानमंत्री नेपाल के बुनियादी ढांचे के विकास, निवेश, ऊर्जा, पर्यटन से संबंधित मामलों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। बैरागी ने कहा, 'इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को अधिक गहरा बनाना है।' बता दें कि प्रधान मंत्री ओली चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी शहर ल्हासा भी जायेंगे, जहां वह प्रांतीय नेताओं से मिलेंगे।
रेलवे लाइन निर्माण समझौता सबसे खास
बता दें कि प्रधानमंत्री ओली और उनका प्रतिनिधिमंडल 24 जून को वापस नेपाल लौट जायेंगे। नेपाल में विदेश मामलों के मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने बताया कि यात्रा के दौरान दोनों देश कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इन समझौतों में ऊर्जा सहयोग और तिब्बत में केरुंग से राजधानी काठमांडू के बीच रेलवे लाइन निर्माण समझौता सबसे खास होगा।