नेपाल की संविधान सभा में मारपीट, तीन घायल
बैठक के दौरान कुछ विपक्षी सांसदों ने मारपीट शुरू की. नेपाल के संविधान को अंतिम रूप देने की समय सीमा में बस दो दिन बाक़ी हैं.संविधान सभा सचिवालय के प्रवक्ता मुकुंद शर्मा ने बीबीसी को बताया कि तीनों सुरक्षाकर्मियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.तीनों सुरक्षाबल सांसदों के बीच हो रही मारपीट को रोकने की कोशिश के दौरान घायल हो गए थे. स्थानीय समय के अनुसार रात 1.30 बजे के बाद संविधान सभा के बैठक में यह घटना घटी.संविधान सभा के सभापति सुभाष नेमवांग ने जब प्रस्तावित नए संविधान के विवादित मुद्दों की प्रश्नावली पर मतदान शुरू करने की पहल की तभी विवाद शुरू हो गया. नेपाल के प्रस्तावित नए संविधान पर सहमति बनाने के कई हफ़्तों तक चले प्रयास के विफल होने के बाद मतदान का निर्णय लिया गया था.उखाड़ी कुर्सियाँ
इसकी पहली बैठक 2014 के जनवरी में हुई थी और इसने कहा गया था कि 22 जनवरी 2015 तक संविधान तैयार करने का काम पूरा कर लिया जाएगा.