नेपाल में प्रतिबंधित हुए ड्रोन कैमरे
नेपाल में ड्रोन का प्रयोग प्रतिबंधित
नेपाल सरकार ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों का प्रयोग प्रतिबंध कर दिया है. ज्ञात हो कि 25 अप्रेल 2015 को नेपाल में आए भूकंप के बाद कई विदेशी संस्थाओं ने क्षतिग्रस्त इमारतों का स्थिति का जायजा लेने के लिए ड्रोन का सहारा लिया था. इन कैमरों से प्राप्त फुटेज के जरिए दुनियाभर ने नेपाल को हुए नुकसान को देखा. इसके बाद दुनियाभर से नेपाल को सहायता दिया जाना शुरु किया गया. लेकिन अब नेपाल सरकार ने ड्रोन शूटिंग पर बैन लगा दिया है.
संवेदनशील जानकारी लीक होने का खतरा
नेपाल सरकार ने कहा कि ड्रोन कैमरों की मदद से काठमांडु की इमारतों की शूटिंग की जा रही है. ऐसे में कोई संस्था नेपाल की इमारतों की शूटिंग करके संवेदनशील जानकारी लीक कर सकते हैं. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने अपने बयान में कहा कि कुछ संस्थानों ने नेपाल की बहूमूल्य विरासतों की वीडियोग्राफी की है. इन सूचनाओं का बाद में दुरुपयोग हो सकता है. इसे देखते ड्रोन कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि रिसर्च स्टूडेंट्स को ड्रोन कैमरे यूज करने के लिए अनुमति लेनी होगी.