नेपाल के दक्षिण पश्चिमी इलाक़े में एक बस दुर्घटना में 38 लोगों के मारे गए है जिनमें अधिकतर भारतीय थे.

हादसा राजधानी काठमांडू से लगभग 200 किलोमीटर दूर इलाके में हुआ जो भारतीय सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है.

स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से अब तक 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और अब भी कई लोग लापता है.

कहा जा रहा है कि भरी बस उत्तर प्रदेश से लगे नवलपरासी जिले की गंडक नहर में गिर गई.

अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरु कर दिया है. लेकिन हादसे में कितने लोग लापता हैं, इस बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है.

स्थानीय मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक बस में 100 से ज़्यादा यात्री सवार रहे होंगे जिसमें से कुछ बस की छत पर भी बैठे थे.

बस में बोलमब त्यौहार मनाने जा रहे तीर्थयात्री सवार थे.

Posted By: Garima Shukla