नेहा धूपिया बोलीं, 'किसी को बेवजह ट्रोल होना पसंद नहीं'
नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बताया कभी- कभी तो उन्हें ट्रोलर्स का असर ही नहीं पड़ता है पर कुछ कमेंट ऐसे होते हैं जो आपको अंदर तक हिला कर रख देते हैं। नेहा ने कहा कि कोई भी इंसान बिना वजह ट्रोल होना नहीं पसंद करता है। हाल ही में नेहा को बहुत ट्रोल किया गया था दरअसल वो एक लड़की को डिफेंड कर रही थीं क्योंकि उसने एक लड़के के साथ चीट किया था। वहीं उन्होंने एक रिएलिटी शो में एक मेल कंटेंंडर को फीमेल कंटेंडर को थप्पड़ जड़ने पर खरी- खोटी सुनाई थी। बता दें कि ये लड़का- लड़की पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थे।
आने वाले समय में लोग जल्द नाॅर्मल हो जाएंगेनेहा ने आईएएनएस से इंटरव्यू में कहा, 'मैं सिर्फ अपने लिए स्टैंड लेना चाहती हूं। इसलिए मैं नहीं सोचती कि मुझे और कुछ भी कहना है। क्या मैं डोमेस्टिक वाॅयलेंस के खिलाफ आवाज न उठाऊं। हां मैं करूंगी, एक रिएलिटी शो में मैंने देश कई कई बेहतरीन जगहों पर घूमा है। इसकी वजह से मैं कई इंट्रेस्टिंग लोगों से मिली। मेरे पांच साल काफी अच्छे बीते। बहुत सारे लोगों को मिलना मुझे पसंद है। लोग जो टेक्नोलाॅजी का सहारा ले रहे हैं और घर पर ही हैं या घर से काम कर रहे हैं वो आने वाले समय में जल्द नाॅर्मल हो जाएंगे।'
17 सालों से इस रिएलिटी शो को मिल रहा अपनापननेहा बोलीं इस वक्त सिर्फ डिजिटल प्लेटफार्म ही है जो लोगों का दिल बहला सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि शो को लोगों ने खूब प्यार दिया। चाहे लोग ऑनलाइन जुड़े हों या फिर किसी ओटीटी प्लेटफार्म से जुड़े हों, टेलिविजन हो या फिर कोई और माध्यम लोग इस रिएलिटी शो को पिछले 17 सालों से अपनापन दे रहे हैं।