Neha Dhupia बोलीं, 'मुझे अपनी सेफ्टी को लेकर लगता है डर'
कानपुर (फीचर डेस्क)। Neha Dhupia ने हाल ही में एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि देश में आज के जो हालात हैं एक महिला होने के नाते वो खुद को सेफ फील नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, आज जैसे हालात हैं, लगभग हर दिन न जाने कितनी लड़कियों के साथ दुष्कर्म होता है और उनका दुष्कर्म करने के बाद उन्हें मार दिया जाता है। ये सब देखने के बाद मैं यही कहूंगी, हां हम यहां सेफ नहीं हैं। एक महिला होने के नाते मैं बिल्कुल सेफ फील नहीं करती हूं।वूमेन सेफ्टी पूरी दुनिया की प्रॉब्लम
उन्होंने आगे कहा, 'सिर्फ इंडिया में में ही नहीं, वूमेन सेफ्टी पूरी दुनिया की प्रॉब्लम है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। लगभग हर दिन मैं न्यूज और आर्टिकल्स में महिलाओं के साथ, लड़कियों के साथ दुष्कर्म की व मारपीट की खबर सुनती हूं तो बहुत डर लगता है। मैं लड़कियों से बस इतना कहना चाहती हूं कि वूमेन सेफ्टी आपका अधिकार है और इसे आपसे कोई नहीं छीन सकता'।जल्द बनकर आएंगी देवी
वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा इस वक्त अपने शो रोडिज के ऑडिशन में बिजी हैं। इसके अलावा वो काजोल के साथ एक शॉर्ट फिल्म देवी में भी नजर आने वाली हैं, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में 9 ऐसी महिलाओं की कहानी को दिखाया जाएगा जो अपनी जिंदगी में कुछ ना कुछ झेल रही हैं।features@inext.co.inअंगद बेदी बर्थडे: क्रिकेटर पिता के एक्टर बेटे के बारे में जानें ये पांच इट्रेस्टिंग बातें