NEET PG Counselling 2023 : स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें लास्ट डेट व पूरा प्रासेस
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। NEET PG Counselling 2023 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आज 9 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्राॅसेस शुरू कर रही है। एलिजिबल और इंटरेस्टेड कैंडिडेट नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (नीट पीजी) कांउसलिंग के लिए mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर को दोपहर 12 से बंद हो जाएगा। कैंडीडेट के पास 11 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज चुनने का मौका होगा।
कैंडीडेट को इन प्रासेस से गुजरना होगा
शेड्यूल के अनुसार, कैंडीडेट को 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग का चांस दिया जाता है। सीट एलाॅटमेंट प्रासेस 12 और 13 अक्टूबर को होगा। इसके रिजल्ट 14 अक्टूबर को और सक्सेजफुल कैंडीडेट को 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच संबंधित संस्थानों में एनराॅलमेंट पूरा करना होगा। कैंडीडेट को सलाह दी जाती है कि वे 15 से 20 अक्टूबर के बीच उन कॉलेजों में रिपोर्ट करें जो उन्हें एलाॅट हुए हैं। स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेशन उन कैंडीडेट तक सीमित है जिन्होंने एमसीसी या स्टेट काउंसलिंग के माध्यम से सीट हासिल नहीं की है।
ये कैंडीडेट नहीं हो सकते हैं शामिल
वहीं बतादें कि जिन कैंडीडेट को पहले थर्ड राउंड में सीट एलाॅट की गई है, उन्हें स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पार्टिसिपेट करने से डिस्क्वाॅलीफाइ कर दिया गया है। कमीशन ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि जिन कैंडीडेट ने पहले ही स्टेट काउंसलिंग के माध्यम से एक सीट स्वीकार कर ली है, वे भी आल इंडिया नीटपीजी काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल होने के लिए अयोग्य हैं।
नीटपीजी स्ट्रे वैकेंसी रजिस्ट्रेशन एंड पेमेंट - 9 से 11 अक्टूबर, 2023
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग- 9 से 11 अक्टूबर, 2023
सीट एलाॅटमेंट प्रासेस- 12 से 13 अक्टूबर, 2023
नीटपीजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट एलाॅटमेंट रिजल्ट- 14 अक्टूबर, 2023
एलाॅट इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग- 15 से 20 अक्टूबर, 2023