सीरिया और गजा में 3,00,000 बच्चे स्कूल लौटे
युद्ध से जिंदगी रुक सी गई थी...
चीन की न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गजा और सीरिया में युद्ध की वजह से लोगों की जिंदियां थम सीगई थीं. संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के सीनियर ऑफिसर पियरे क्रेहेनबुल ने बताया कि गजा में सिविल वॉर की वजह से पैदी हुए मुश्किल हालत में बच्चों की एजूकेशन और स्कूलिंग का माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस वजह से नया एकैडमिक सेशन लगभग तीन हफ्ते की देरी से शुरू हुआ.
कई स्कूल हुए तबाह
क्रेहेनबुल ने बताया कि इस बेरहम युद्ध और खूनखराबे में मौत, डिस्ट्रक्शन और बड़ी संख्या में इमिग्रेशन के 50 दर्दनाक दिनों के बाद हमने जल्द ही स्कूल दोबारा खोलकर बच्चों को नई जिंदगी और नई उम्मीद देने का फैसला किया है. हालांकि हमारे बहुत से स्कूल इस दौरान तबाह हो गए. गजा में यूनएआरडब्ल्यूए के 252 स्कूलों में लगभग 2,40,000 बच्चों ने नए सेशन में वापसी की.