इस तरह मुंबई में ही रहकर अपने खेती के शौक को पूरा करेंगे नवाजुद्दीन
features@inext.co.in
KANPUR: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब एक्टिंग नहीं कर रहे होते हैं तो उन्हें अपने होमटाउन बुधाना, उत्तर प्रदेश जाकर खेती करना पसंद है। कुछ वक्त पहले नवाज ने कहा था, 'मैं जिंदगी भर एक किसान ही रहा हूं और यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं।' मुझे अपने गांव जाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यह मुझे पूरी तरह रिलैक्स कर देता है। मुझे जब भी मौका मिलता है मैं वहां जाता हूं। किसानों की भी करेंगे मददखबर मिल रही है कि वह अपना यह शौक जारी रखने के लिए महाराष्ट्र के कसारा में जमीन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। इस खबर को कन्फर्म करते हुए नवाज के भाई शमस सिद्दीकी ने बताया, 'नवाज भाई के लिए बीते कुछ सालों में अपने गांव जा पाना मुश्किल हो गया है क्योंकि उनका शेड्यूल बहुत बिजी रहता है इसलिए वह मुंबई के पास जमीन लेना चाहते हैं। हमने कुछ प्लॉट फाइनल किए हैं। अगर सब सही रहा तो हम अगले महीने से वहां फार्मिंग शुरू कर देंगे।'
शमस ने बताया कि नवाज किसानों को खेती की नई टेक्नीक्स भी सिखाना चाहते हैं ताकि उन्हें खेती से ज्यादा फायदा मिल सके।ये भी पढ़ें: PM बनाकर लोग अभिनेत्री स्वरा से मांग रहे हैं इस्तीफा, जानें क्या है मामला