नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने तलाक फाइल किया है। इसके साथ ही एक्टर को 15 दिन का समय दिया गया है। उनके जवाब न देने पर कोर्ट खुलने के बाद अदालत में याचिका भी दायर की जा सकती है।

मुरादाबाद (एएनआई)। फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है और उनसे मेंटिनेंस मांगा है। आलिया सिद्दीकी के वकील अभय सहाय ने एएनआई को कहा, 'व्हाट्सएप और ईमेल पर 7 मई को नोटिस भेजा गया था। कोरोना वायरस की वजह से वर्तमान में सभी डाक सेवाएं बंद हैं। मेरे क्लाइंट ने भी 13 मई को फिर से नोटिस भेजा था लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।'

नवाज को मिला है 15 दिन का समय

उन्होंने कहा, 'हमने अभिनेता को 15 दिनों का समय दिया है। अगर वो वह जवाब नहीं देते हैं तो कोर्ट खुलने पर हम जब भी अदालत में याचिका दायर करेंगे।' उन्होंने कहा, 'हमने रखरखाव और तलाक का दावा किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों पर कई गंभीर आरोप हैं पर मैं इसके बारे में नहीं बताऊंगा क्योंकि मैं गोपनीयता बनाए रखना चाहता हूं।' सूत्रों के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी का परिवार मुजफ्फरनगर में 14 दिन के क्वाॅरंटीन में है।

Posted By: Vandana Sharma