कांस 2018 : एक्ट्रेसेज ही नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कांस में अपनी फिल्म 'मंटो' लेकर पहुंचे, टीजर रिलीज
कांस में इस तरह हुई स्क्रीनिंग
कांस (प्रेट्र)। नवाजुद्दीन की फिल्म मंटो एक पीरीयड बायोपिक फिल्म है। इंडिया की ओर से कांस में नवाजुद्दीन की फिल्म मंटो को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया। बता दें की ये 71वां कांस फिल्म फेस्टिवल है। इस मौके पर फिल्म की काफी कास्ट वहां पर मौजूद थी। लगभग 23 कास्टिंग मेंबर्स फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए। फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद फिल्म से जुडे़ सभी मेंबर्स स्टेज पर आ गए। फिल्म मंटो की डायरेक्टर नंदिता दास ने कहा की 'फिल्म भले ही 1940 और 1950 के वक्त की हो पर इस समय सबसे जरूरी ये याद रखना है कि हम यहां है कांस में।'
Thank You @ManishMalhotra pic.twitter.com/oztM5vxTng— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S)
नंदिता दास की ये दूसरी कांस फिल्म
कांस फिल्म फेस्टिवल के बारे में डायरेक्टर नंदिता सोचती हैं कि कांस उनके घर की ही तरह है। उनके लिए कांस 2018 के फिल्म फेस्टिवल की सबसे खास बात ये है कि इस बार उनकी ये दूसरी फिल्म है जिसकी स्क्रीनिंग कांस में हो रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद डायरेक्टर नंदिता दास ने कहा 'मेरी फिल्म में कंटेंट की जड़ मजबूत होती है जिसे मैं बयां नहीं कर सकती। आप सभी के जो सच्चे इमोशन हैं, एक फिल्म में वो सारे इमोशन मौजूद रहते हैं।'मंटो से जैसी उम्मीद की गई उससे कहीं बेहतर हो रहा है। ये फिल्म मशहूर राइटर सआदत हसन मंटो की बायोपिक पर आधारित है जिन्होंने कला की आजादी के लिए अपनी पूरी जिंदगी लडा़ई लडी़।
फिल्म में कुछ फिक्शनल कलाकार भी
कई बार बॉलीवुड में बायोपिक की बात होती है तो लोग उसे रियल मान बैठते हैं। बायोपिक फिल्माते समय भले ही फिल्म में कोई बदलाव न किया जाए पर कई बार कुछ फिक्शनल कलाकार फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए डाले जाते हैं। नंदिता दास ने कहा ये अच्छा है कि फिल्म की कहानी के जरिए द्वारा अपने विचार लोगों तक रखे जाएं। ये सोशल मीडिया पर अपने विचार रख कर ट्रोल होने से तो बेहतर ही है। कांस में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर नवाजुद्दीन ने फिल्म में इंडो-फ्रेंच को प्रोडक्शन कोलेबोरेशन का ऐलान भी किया। बात दें कि नवाजुद्दीन फिल्म में बतौर कलाकार ही नहीं बल्कि को प्रोड्यूसर भी काम कर रहे हैं। यहां देखें फिलम का टीजर...
First day in #FestivalDeCannes with the much awaited #MantoTeaser #CannesWithManto https://t.co/mwbdJUB7Nv
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S)पत्नी की जासूसी पर भड़के नवाजुद्दीन ने किया खुलासा , जानें किसे बताया जिम्मेदार
ईडी द्वारा तीसरी बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद नहीं पेश हुए नवाजुद्दीन