पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्‍नी कुलसुम नवाज को कार्डियक अरेस्ट दिल का दौरा हुआ है। इसके बाद उनकी स्वास्थ्य और खराब हो गई है।


आइसीयू में वेंटीलेटर पर कुलसुमलंदन/इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का स्वास्थ्य दिन पर दिन और खराब होता जा रहा है। ब्रिटेन में गले के कैंसर का इलाज करा रहीं कुलसुम को कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) हुआ, जिसके बाद उन्हें लंदन स्थित अस्पताल के आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी मरियम नवाज ने दी। उन्होंने गुरुवार की देर रात एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा, 'जब हम फ्लाइट में थे तभी अम्मी को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और तब से वे आइसीयू में वेंटीलेटर पर हैं।'बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, बुधवार को कुलसुम को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी स्वास्थ्य और बिगड़ गयी। गुरुवार रात हालत अधिक बिगड़ जाने के चलते उन्हें इमरजेंसी यूनिट में ले जाया गया और तब से वे होश में नहीं आयी हैं। नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज ने देश से अपनी मां के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने को कहा है। इसके बाद नवाज के भाई शाहबाज शरीफ ने भी पूरे देश से अपील की है कि वे प्रार्थना करें कि कुलसुम नवाज जल्दी से ठीक हो जाएं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'रमजान का पाक महीना खत्म होने को है। मैं अपने देश की जनता से उनके शीघ्र ठीक हो जाने की कामना करने का आग्रह करता हूं।'भ्रष्टाचार के तीन मामलों आरोपी नवाजगौरतलब है कि नवाज और उनकी बेटी मरियम गुरुवार को लंदन रवाना हुए जहां कुलसुम के कैंसर का इलाज चल रहा है। जुलाई से सुनवाई के कारण हाल के कुछ सप्ताह से शरीफ लंदन नहीं जा सके थे। बता दें कि नवाज शरीफ और उनका परिवार पर इस समय पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के तीन मामलों से जूझ रहा है। उनपर मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में गैर-कानूनी प्रॉपर्टी रखने का आरोप है।

अब पाकिस्तान में आजीवन चुनाव नहीं लड़ पायेंगे नवाज शरीफ, सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य करार दियानवाज शरीफ बोले, पाक गृह मंत्री एहसान इकबाल पर हमला 1,000 रुपये बाटने का नतीजा

Posted By: Mukul Kumar