सीमा पर लगातार गोलीबारी के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर पुराना कश्मीर राग अलापा है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की रगों में है. उन्होंने कहा कि युद्ध पर संसाधनों को बर्बाद करने के बजाय पाकिस्तान और भारत को गरीबी और बीमारी को मिटाने के लिए हाथ मिलाना चाहिए.


पीएम बनने के बाद पहली बार राष्ट्र के नाम संदेशजून में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार राष्ट्र के नाम दिए अपने संदेश में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर एक राष्ट्रीय मुद्दा है और यह उनके देश की रगों में है. शरीफ ने कहा कि कश्मीर को लेकर संकल्प उनके लिए उतना महत्वपूर्ण है जितना पाकिस्तान की जनता के लिए. संदेश में कश्मीर मुद्दे के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया. शरीफ ने आगाह किया कि अर्थव्यवस्था को मजबूत किए बिना पाकिस्तान किसी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकता. भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों को यह अहसास होना चाहिए कि युद्ध पर ऊर्जा और संसाधनों को बर्बाद करने की बजाय अज्ञानता, बीमारी और गरीबी के खिलाफ अभियान शुरू करना चाहिए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh