पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस 14 अगस्‍त को इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ आजादी मार्च के चलते इस्‍लामाबाद को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही मोहम्‍मद तहीर उल कादरी की पार्टी पाकिस्‍तानी अवामी तहरीक के इंकलाब को अनुमति न‍ही दी गई है. इसके चलते पाकिस्‍तान में हलचल काफी बढ़ गई है.


इमरान की रैली में शामिल होंगे कादरीपाकिस्तान में 14 अगस्त को होने वाली इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को आजादी मार्च करने की इजाजत मिल गई है. लेकिन इस मार्च में मोहम्मद तहीर उल कादरी के साथ आने की वजह से पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई है. दरअसल कादरी अपनी पार्टी पाकिस्तानी अवामी तहरीक की ओर से इंकलाब मार्च निकालना चाह रहे थे. इस इंकलाब मार्च को इसलिए रोक दिया गया क्योंकि इस मार्च में खूनखराबा करने वाले तत्वों के शामिल होने की जानकारी सरकार को मिली थी. इसके बावजूद कादरी ने इमरान का समर्थन करते हुए मार्च में शामिल होने का ऐलान किया है. नवाज सरकार आई बैकफुट पर


इन दो मार्चों के चलते नवाज सरकार बैकफुट पर आ गई है. सरकार ने पुलिस से सख्ती ना बरतने को कहा है. उन्होंने कहा है कि अगर लोग बैरिकैडिंग और कंटेनर को हटाते हैं तो पुलिस सिर्फ हल्का विरोध करे. इसके साथ ही पीटीआई के सदस्यों पर सिर्फ प्रशासनिक कदम उठाने को कहा है. दरअसल कनाडा से आए धर्मगुरू कादरी और इमरान खान नवाज शरीफ सरकार के चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. तख्ता पलट की आशंका नही

इसी बीच नवाज शरीफ सरकार के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने किसी भी तरह की तख्तापलट की आशंका से इंकार किया. उन्होंने कहा कि सेना और नवाज शरीफ सरकार में विदेश नीति को लेकर कोई मतभेद नही है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra