पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान ने पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इमरान खान का कहना है कि शरीफ ने इस्‍लामाबाद में चल रहे विरोध प्रदर्शन को विफल करने के लिये देश के खुफिया ब्‍यूरो को 270 करोड़ रुपये दिये.

धरने में गड़बड़ी फैलाने के लिये दिये पैसे
क्रिकेटर से नेता इमरान ने झेलम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुये दावा किया कि शरीफ ने IB को उनके धरने में गड़बड़ी करने के लिये धन दिये थे. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'सरकार ने स्तंभकारों, एंकरों और मीडिया हाउस मालिकों के अंत:करण को धन से खरीदने का प्रयास किया. उसने IB को इस उद्देश्य के लिये 270 करोड़ रुपये दिये.'
ठुकराया सरकार का प्रस्ताव
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने सरकार के वार्ता प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. यह खबर रविवार को मीडिया में आई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत के साहिवाल शहर में पार्टी की एक रैली में खान ने आग्रह किया कि सभी पाकिस्तानी उनके लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए 30 नवंबर को अपने घरों से बाहर निकलें. उन्होंने नवाज शरीफ के साथ बातचीत से इन्कार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने पद पर बने रह सकते हैं लेकिन पीटीआई का धरना भी तब तक जारी रहेगा जब तक कि चुनावों में हुई धांधली की न्यायिक जांच शुरू नहीं हो जाती है. इमरान खान ने कहा, "एक तरफ तो शरीफ ने मुझे अपराधी घोषित कर दिया है जबकि दूसरी तरफ समझौते के लिए वार्ता करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि मैं उनके साथ बातचीत के लिए तैयार नहीं हूं." क्रिकेटर से नेता बने खान ने बताया, "मैं नहीं बल्कि नवाज शरीफ और आसिफ जरदारी अपराधी हैं जिनके खिलाफ अदालतों में हलफनामे दाखिल हैं."

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari