एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बीते साल तीनों खानों के फ्लाॅप होने की क्या वजह है...


feature@inext.co.inKANPUR: पिछले साल सिल्वर स्क्रीन पर तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर की फिल्में फ्लॉप रहीं। अच्छी बात ये थी कि छोटे बजट की फिल्मों का जबरदस्त जलवा रहा और इन्होंने अपनी अलग जगह बनाई। कहीं न कहीं लोगों को ये भी लग रहा है कि सालों से फिल्मों पर राज करने वाले इन तीनों स्टार का वक्त अब चला गया है और अब बारी नए एक्टर्स की है। फ्लॅप फिलमों के लिए एक्टर जिम्मेदार नहीं
इस पर जब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं है कि एक फिल्म फ्लॉप हो गई तो बड़े सितारों का जमाना जा चुका है। उन्होंने कहा, 'फिल्म के असफल होने पर एक्टर को ब्लेम करना सही नहीं है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बातचीत में कहा, सिनेमा में बदलाव का दौर बहुत पहले ही आ चुका है। इसका क्रेडिट शेखर कपूर, अनुराग कश्यप और राम गोपाल वर्मा जैसे फिल्ममेकर्स को जाता है।' सोनम कपूर अपने इस पोस्ट की वजह से हो गईं ट्रोल, लोग बोले 'पाकिस्तानी हो क्या''यारियां' एक्ट्रेस रकुलप्रीत बोलीं नहीं थी एक्टिंग प्लान में, फिर कैसे आईं बाॅलीवुड में

Posted By: Vandana Sharma