महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सुबह से ईडी अधिकारी नवाब से पूछताछ कर रहे थे और दोपहर में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।


मुंबई (पीटीआई)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को गिरफ्तार किया। 62 वर्षीय एनसीपी नेता को दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय में सुबह करीब आठ बजे से करीब पांच घंटे तक पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया।

सवालों का नहीं दे रहे थे जवाबअधिकारियों ने कहा कि उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिंग केस (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया था और उन्हें उन्हीं प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह अपने जवाबों में टालमटोल कर रहे थे। उनकी पार्टी ने कहा कि ईडी उन्हें सुबह करीब छह बजे उनके आवास से ले गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari