नवाब मलिक पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद करने व ईडी की हिरासत से रिहा करने की मांग
मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक इन दिनाें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है। उन्होंने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। नवाब मलिक ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है और उन्होंने तुरंत रिहा करने की मांग की है। नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक को भी तलब किया
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक को भी तलब किया है। इससे पहले एजेंसी ने मलिक के भाई कप्तान मलिक को भी तलब किया था। बता दें कि राकांपा नेता नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की एक अदालत ने हाल ही में उन्हें सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के कई स्थानों पर छापेमारी
इससे पहले फरवरी में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली। इस बीच भाजपा ने राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी, लेकिन महा विकास अगाधी सरकार ने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया है।