26 जनवरी को महिला सैनिक भी करेंगी परेड, अब युद्धपोतों पर भी होगी महिलाओं की तैनाती
इतिहास में पहली बार
इस बार पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस की परेड में महिला नौसिकों को भी शामिल होने की सलाह दी थी. जिसके बाद इस दिशा में कदम बढ़ाये गये और इस पर अमल भी होने जा रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि गणतंत्र दिवस परेड के इतिहास में पहली बार नेवी, एयरफोर्स और थलसेना की परेड में केवल महिलाओं की टुकड़ी राजपथ पर मार्च करेगी. जानकारी के मुताबिक इस परेड में महिला नौसैनिक टुकड़ी की अगुआई लेफ्टिनेंट कमांडर प्रिया जयकुमार कर रही हैं, जो 148 महिला नौसैनिक अधिकारियों के साथ राजपथ से गुजरेंगी. इसके अलावा युद्धपोतों पर अभी तक सिर्फ पुरुष ही तैनात होते थे. अब उस जगह पर भी महिलाओं को तैनात किया जा रहा है. परेड पर नौसेना की महिला टुकड़ी की जिम्मेदारी कमोडोर बी.के. मुंजाल संभाल रहे हैं. कमोडोर बी.के. मुंजाल ने बताया कि युद्धपोतों पर रहने का माहौल काफी अलग होता है, जहां केवल पुरुषों के रहने की सुविधाएं ही होती हैं.डिजाइन में होगा फेरबदल
महिला नौसैनिकों की युद्धपोतों पर तैनाती कराने से पहले वहां पर काम शुरू हो गया. युद्धपोतों के आवासीय इलाके के डिजाइन में फेरबदल किया जा रहा है, ताकि वहां महिलाएं आसानी से रह सकें. महिला सैनिकों को किसी विशेष परेशानी का सामना न करना पड़े. मुंजाल ने कहा कि नौसेना के आला अधिकारी इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. इस बारे में फैसला जल्द लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की तीनों सेनाओं में महिला अधिकारी शामिल हैं, लेकिन उन्हें लड़ाकू भूमिका में अभी तक नहीं उतारा गया है. हालांकि अब इस दिशा में कदम उठाये जाने की तैयारी है. इसके लिए विचार विमर्श और महिलाओं की तैनाती के मुताबिक पूरा खाका तैयार हो रहा है.
Hindi News from India News Desk