अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने वाले अलकायदा सरगना लादेन को मारने वाले सैनिक का चेहरा सामने आ गया है. अमेरिकी नेवी सील टीम सिक्‍स के सैनिक का चेहरा सार्वजनिक हो गया है. इस अमेरिकी नेवी सील का नाम रॉब ओ नील है.

नील ने मारी थी गोलियां
आपको याद होगा कि अमेरकी नेवी सील ने लादेन के सिर में तीन गोलियां दागी थीं और यह गोलियां किसी और ने नहीं बल्कि रॉब ओ नील ने मारी थीं. एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने ओ नील का इंटरव्यू लिया. यह जानकारी इसी इंटरव्यू के माध्यम से सार्वजनिक हुई हैं और बहुत जल्द ही रॉब ओ नील भी सबके सामने आ जायेंगे. नील इस इंटरव्यू में मिशन ओसामा से जुड़ी कई अनुसनी कहानियों का जिक्र करेंगे. गौरतलब है कि 11 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी नेवी सील ने मौत के घाट उतार दिया था.

क्या IS से होगा खतरा

ओ नील के पिता टॉम ने भी अपने बेटे के मिशन ओसामा में शामिल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि, 'लोग हमसे पूछ रहे हैं कि रॉब के पब्लिक में जाने के बाद IS वाले आयेंगे और हमें उठा ले जायेंगे, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं. मैं अपने दरवाजे पर लिखने जा रहा हूं कि, आओ और हमें ले जाओ.' आपको बता दें कि मोंटाना में पले-बढ़े ओ नील की पहचान का सबसे पहले खुलासा sofrep.com नाम की वेबसाइट ने किया, जो मिलिट्री से जुड़े लोगों के लिये काम करती है. फिलहाल 16 साल की सेवा के बाद ओ नील अब रिटायर हो चुके हैं.
अब स्पीच देते हैं नील
अपने 16 साल के करियर को खत्म करके ओ नील अब स्पीच देने का काम करते हैं. हालांकि अपनी सर्विस के दौरान अमेरिकी सेना ने उन्हें 52 मेडल दिये थे. रॉब ने इससे पहले सरकार की ओर से पेंशन और स्वास्थ्य संबंधी सेवायें न मिलने को लेकर एक आर्टिकल भी लिखा था. ओ नील के रिटायरमेंट को लेकर काफी अफवाहें भी आ चुकी हैं. कुछ लोगों का मानना था कि ओ नील को ओसामा से जुड़े मिशन के बारे में बढ़-चढ़कर बातें करने के आरोप में सील टीम से बाहर कर दिया गया था.     

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari