इस बार के शारदीय नवरात्रि अनेक वर्षों बाद एक बेहद शुभ संयोग लेकर आ रहे हैं और इन दिनों में उपासना करने का फल अभूतपूर्व साबित होगा।


शायद आपको न पता हो पर इस बार माँ दुर्गा  29 सितम्बर 2019 रविवार के दिन हाथी पर सवार होकर आ रही है। हाथी वाहन पर आगमन होने से प्रचुर वृष्टि होती है। इस वर्ष नवरात्रि  9 दिन हो जाने के चलते पूरा संयोग ही बेहद शुभ साबित होने वाला है। जब भी 9 दिन नवरात्रि मनाई जाती है तो ये दिन शक्ति की उपासना के लिए बेहद शुभ होते हैं। देश में खुशहाली के संकेत हैं। नवरात्रि का प्रारम्भ सर्वार्थसिद्धियोग एवं अमृतसिद्धियोग जैसे बेहद विशेष संयोग में हो रहा है।कलश स्थापना का शुभ समय और मुहूर्त


इस वर्ष रविवार 29 सितम्बर को कलश स्थापना के लिए वर्जित  चित्रा एवं वैधृति दोष भी नही है। अत: सूर्योदय के बाद कलश स्थापना की जा सकती है। अभिजित् मुहूर्त में कलश स्थापन करने वाले लोंगो के लिए समय दिन 11:36 बजे से लेकर दिन 12:24 बजे तक कलश स्थापन होगी। सूर्योदय के बाद व अभिजित् मुहूर्त में कलश स्थापना करना चाहिए।  दो सोमवार पड़ने से होगी सभी मनोकामना पूरी

नव दिन की नवरात्रि में दो सोमवार आयेगा। यह अत्यंत शुभ संयोग है क्योंकि सोमवार को दुर्गा पूजा का हजार, लाख गुना नहीं करोड़ गुना फल मिलता है। क्योंकि सोमवार का स्वामी चन्द्रमा है। ज्योतिष शास्त्र में चन्द्रमा को सोम कहा गया है। और भगवान् शिव को सोमनाथ। अतः सोमवार के दिन शक्ति की अनेक प्रकार के गन्ध, पुष्प,धूप, दीप, नैवेद्यादि उपचारों से पूजन करने से भगवान् शिवजी प्रसन्न होते हैं और शिवसायुज्य प्रदान करते हैं।इस दिन होगा मां दुर्गा प्रस्थानमहाष्टमी का व्रत- 6 अक्टूबर को होगा। दुर्गा जी का प्रस्थान मंगलवार 8 अक्टूबर दशमी तिथि को कुक्कुट (मुर्गा) वाहन से होगा और यह विकल फलदायी होता है। अर्थात् लोगों में व्याकुलता बढ़ती है।  -ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश प्रसाद मिश्र

Posted By: Vandana Sharma