Ram Mandir Bhoomi Pujan: 'भूमि पूजन' के दिन भगवान राम पहनेंगे 'नवरत्न' पोशाक, अयोध्या को मिलेगी 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की साैगात
अयोध्या (आईएएनएस)। Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करने वाले हैं। इस शुभअवसर पर भगवान राम, उनके भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान नए कपड़े पहनेंगे। उनके कपड़े उत्तम कढ़ाई के साथ मखमल से बने होंगे और वह रत्न पत्थरों से अलंकृत होंगे। रामदल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम मूर्ति को विशेष पोशाक भेंट करेंगे। इन पोशाकों को नौ किस्मों के रत्नों और गहनों से सुसज्जित किया जाएगा। प्रभू की मूर्तियों के लिए कपड़े सिल रहे भागवत प्रसाद कहते है उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार है।इस दिन प्रभू को हरे रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे
'नवरत्न' पोशाक की सिलाई काफी तेजी से हो रही है। पोशाक में लाल और पीले रंग का बॉर्डर होगा। भागवत प्रसाद और उनका परिवार अब लगभग चार पीढ़ियों से भगवान राम के लिए कपड़े सिल रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं। सोमवार के दिन सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरे, गुरुवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कराए जाते हैं। इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन बुधवार के दिन हो रहा है। ऐसे में इस दिन प्रभू को हरे रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे। योगी सरकार परियाेजनाओं को हरी झंडी दिखाएगीवहीं इस दिन योगी आदित्यनाथ सरकार कई परियाेजनाओं को हरी झंडी दिखाएगी। योगी सरकार 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए 'भूमि पूजन' के दिन अयोध्या के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। इस अवसर पर 326 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जबकि 161 करोड़ रुपये के अन्य कार्य लोगों को दिए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की फोर-लेन का विस्तार होनावहीं जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जानी हैं उनमें से 252 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत की वह परियोजना भी शामिल है, जिसमें अयोध्या से होकर आजमगढ़ और बहराइच के बीच 36.7 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की फोर-लेन का विस्तार होना है। इसके अलावा अयोध्या शोध संस्था के तहत 16.8 करोड़ रुपये से तुलसी स्मारक भवन के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा।