जम्मू-कश्मीर का स्टेडियम बनेगा अब इंटरनेशनल
खेल का बढ़ेगा स्तरवित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इनडोर और आउटडोर स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल का बनाने के लिये अलग से 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जेटली ने कहा कि मणिपुर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जायेगी. इसके लिये वर्तमान वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया जायेगा. टेक्सटाइल का होगा विकास
जेटली ने कहा कि सरकार टेक्सटाइल के विकास और संरक्षण के लिये 6 टेक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करेगी. जेबली ने वर्ष 2014-15 के लिये संसद में आम बजट पेश करते हुये कहा कि सरकार रायबरेली, लखनऊ, सूरत, कच्छ, भागलपुर और तमिलनाडू में 6 अतिरिक्त टेक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिये 200 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. जेटली ने देश में टेक्स्टाइल के दस्तावेजीकरण के लिये दिल्ली में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) पर आधारित हस्तकला एकेडमी विकसित करने की घोषणा की. उन्होंने एकेडमी के लिये 30 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. जेटली ने जम्मू-कश्मीर में पशमीना उत्पादन कार्यक्रम के लिये भी 50 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.