65वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह शुरू होने से पहले ही व‍िवादों में आ गया है। आज शाम विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्वारा स‍िर्फ 11 विजेताओं को पुरस्‍कार द‍िए जाने को लेकर बाकी कलाकार नाराज हो गए हैं। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले करीब 60 से अधिक कलाकारों ने समारोह में न शाम‍िल होने का ऐलान क‍िया है। ऐसे में राष्ट्रपति भवन ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है क‍ि राष्ट्रपति किसी भी पुरस्‍कार समारोह में ज्यादा से ज्यादा एक घंटे ही रुकते हैं।

60 से अधिक कलाकारों ने इसमें न शामिल होने का ऐलान किया है
नई दिल्ली (प्रेट्र)। आज शाम को विज्ञान भवन में 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन होना है। ऐसे में आखिरी समय में करीब 60 से अधिक कलाकारों ने इसमें न शामिल होने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज इस कार्यक्रम में सिर्फ 11 विजेताओं को ही अपने हाथ से पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसके अलावा बाकी लोगों को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। इस बात से वे लोग काफी निराश है क्योंकि हमेशा से यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा ही वितरित किया जाता है। खास बात तो यह है कि देश भर से कलाकारों ने भारत के राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय को खत के जरिए भी अपनी नाराजगी बयां की है।
किसी भी पुरस्कार वितरण समारोह में ज्यादा से ज्यादा एक घंटे ही रुकते
ऐसे में 60 से अधिक कलाकारों द्वारा आखिरी समय में समारोह में शामिल होने से इंकार करने के ऐलान पर राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी किया गया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक का कहना है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हमेशा पुरस्कार समारोहों व दीक्षांत समरोहों में बस ज्यादा से ज्यादा एक घंटे ही रुकते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। यह प्रोटोकाल जबसे उन्होंने पदभार ग्रहण किया है तभी से चला आ रहा है। इसकी जानकारी भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कई सप्ताह पहले ही दे दी गई थी कि वह सिर्फ 11 विजेताओं को ही पुरस्कार देंगे। उनका कहना है ऐसे में अब आखिरी समय में इस तरह के सवाल उठाने से राष्ट्रपति भवन हैरान हो रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों को अब हर माह 10,000 रुपये तक पेंशन, PMVVY में निवेश की रकम व मेंबरशिप लेने की डेट बढ़ी

 

Posted By: Shweta Mishra