मंगलवार को एक्‍शन एडवेंचर मूवी 'मैड मैक्‍स: फ्यूरी रोड' को लेकर नया फैसला लिया गया। नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्‍यू की ओर से फिल्‍म को 2015 की बेस्‍ट फिल्‍म घोषित किया गया। ये चौंकाने वाला फैसला न्‍यूयॉर्क की एक शाखा की ओर से एनुअल हॉलीवुड अवॉर्ड सीज़न के तहत लिया गया।

ऐसी है जानकारी
इस क्रम में हॉलीवुड एक्टर मैट डैमन को फिल्म 'द मार्टिअन' के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना गया। बेस्ट डायरेक्टर के लिए राइडली स्कॉट को चुना गया। इन सभी को चुनने के बाद अभी भी बोर्ड ऑफ रिव्यू की ओर से ऑस्कर की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के हाथ खाली ही हैं। इनमें एप्पल के को-फाउंडर 'स्टीव जॉब्स', आइरिश इमिग्रेंट सागा 'ब्रुकलिन' और जेनिफर लॉरेंस की 'जॉय' सरीखी फिल्में शामिल है।
ऐसा है इतिहास
बता दें कि मेनस्ट्रीम से अलग हटकर आई फिल्मों को टॉप ऑनर का अवॉर्ड देने का बोर्ड ऑफ रिव्यू का पुराना इतिहास है। बीते साल इस बोर्ड ऑफ रिव्यू की ओर से 2014 के छोटे इंडिपेंडेंट ड्रामा 'ए मोस्ट वॉयलेंट ईयर' को साल की बेस्ट फिल्म घोषित किया गया था।
इस साल की विनर
इस साल विनर घोषित की गई फिल्म 'मैड मैक्स : फ्यूरी रोड' ऑस्ट्रेलियन निर्देश्ाक जॉर्ज मिलर की निर्देशित की गई फिल्म है। फिल्म में बतौर मुख्य किरदार चार्लीज थेरोन को एक विद्रोही नेता के रूप में सामने लाया गया है। मूवी रिव्यू के आधार पर अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर $376 मिलियन की कमाई की है। फिल्म के ऑस्कर तक पहुंचने की काफी संभावनाएं हैं।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma