अंतरिक्ष से आने वाले विशालकाय एस्ट्रॉयड यानि क्षुद्रग्रह हमारी धरती को कभी भी तबाह और बरबाद कर सकते हैं। यह बात तो हम आप कई बार सुन चुके हैं लेकिन हॉलीवुड फिल्‍म डायरेक्‍टर्स के लिए ये क्षुद्रग्रह शायद किसी खिलौने ज्‍यादा नहीं हैं तभी अपनी फिल्‍मों वो किसी भी एस्ट्रॉयड को आसानी से आसमान में नही नष्‍ट कर डालते हैं या फिर सुपरमैन या कैप्‍टन अमेरिका जैसा कोई सुपर हीरो उस एस्ट्रॉयड को धक्‍का मारकर सौरमंडल के बाहर ही फेंक देता है। आप सोच रहे होंगे कि फिल्‍मी हीरो का क्‍या है वो तो स्‍क्रीन पर कुछ भी कर सकते हैं लेकिन इस बार नासा ने तो हॉलीवुड फिल्‍मों से आगे निकलते हुए एक ऐसा हथौड़ा बनाने की सोची है जो किसी भी एस्ट्रॉयड को धरती तक नहीं पहुंचने देगा।

नासा बनाएगा एस्ट्रॉयड को मार भगाने वाला ताकतवर हथौड़ा

जी हां यह बात सुनने में भले ही फिल्मी कहानी सी लगती है, लेकिन यह सच है कि अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा और वहां के परमाण सुरक्षा विभाग के कुछ वैज्ञानिक एक ऐसा Hammer बनाने की सोच रहे हैं जो धरती की ओर तेजी से आते किसी भी एस्ट्रॉयड को हथौड़े सी चोट मारकर उसे दूर अंतरिक्ष में भेज सकता है। इसी आसमानी हथौड़े का ना भी हैमर यानि हथौड़ा रखा गया है। यहां Hammer का मतलब है Hypervelocity Asteroid Mitigation Mission for Emergency Response vehicle। इसका नाम भले ही बहुत लंबा और खतरनाक लगता है, लेकिन आकार के मामले में यह हैमर सिर्फ 9 मीटर लंबा होगा। सबसे खास बात तो यह है कि आकार में इतना छोटा होने के बावजूद यह हैमर एक बड़े एस्ट्रॉयड को धरती की ओर से आने रोक सकता है। इसको बनाने के पीछे नासा का लॉजिक यह है कि इस हैमर की एक छोटी सी टक्कर हमारे ग्रह को बचा सकती है, वर्ना किसी एस्ट्रॉयड के टकराने के बाद होने वाली प्रलय को रोकना आसान नहीं है।


101955 Bennu
को पेंट करके भी धरती से दूर करना चाहता है नासा

नासा के वैज्ञानिकों ने Bennu नाम के इस सम्भावित खतरे को धरती से दूर करने के लिए इस एस्ट्रॉयड को पेंट करने की भी योजना बनाई है। प्लान के मुताबिक एक स्पेसक्राफ्ट इस एस्ट्रॉयड पर जाएगा और उसके करीब आधे सरफेस को पेंट कर देगा। पेंट करने से इस एस्ट्रॉयड पर सूर्य का रेडिएशन बढ़ जाएगा और यह पहले से ज्यादा गर्म हो जाएगा। इस कारण वो अपना रास्ता बदल देगा और धरती की ओर अपना रुख नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें:

सबसे खतरनाक जहर सायनाइड ने धरती पर जीवन की उत्पत्ति में निभाया बड़ा रोल

 

IBM ने बनाया नमक के दाने जितना बड़ा कंप्यूटर, जानिए इस नन्हें कंप्यूटर की बेमिसाल ताकत

 

जापानियों ने बनाया खूंखार रोबोटिक एनिमल, जिसके कारण यहां के किसान बहुत खुश हैं!

Posted By: Chandramohan Mishra