ISS से सुनीता विलियम्स की वापसी को नासा के क्रू-8 मिशन में हो रही देरी, फ्लोरिडा का तूफान है बड़ी वजह
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। नासा और स्पेसएक्स के स्पेस क्रू-8 मिशन की धरती पर वापसी फिलहाल के लिए टल गई है। स्पेस क्रू-8 मिशन एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को स्पेस से वापस धरती पर लाने के लिए चलाया जा रहा था। स्पेस एजेंसी नासा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि फ्लोरिडा में भीषण तूफान के कारण मिशन की वापसी बुधवार तक के लिए टल गई है। नासा का कहना है कि खराब मौसम की वजह से अभी अनडॉकिंग के लिए ट्राई नहीं किया जा सकता है। स्पेस क्रू-8 मिशन से रिलेटेड सारे एस्ट्रोनॉट्स फिलहाल ISS में ही हैं। इसी में सुनीता विलियम्स और बुच बिल्मोर भी फंसे हुए हैं। इस मिशन से रिलेटेड सभी अथॉरिटीज किसी भी डिसीजन से पहले मौसम का खास ध्यान रख रही हैं। आपको बता दें कि क्रू-8 मिशन के मेंबर मैथ्यू डोमिनिक, माइक बैरेट, जीनेट एप्स और रोस्कोस्मोस के अलेक्जेंडर ग्रेबेन्किन ने पूरी प्लानिंग के साथ मिशन पर जाने की तैयारी की है।
क्या है क्रू-8 मिशन
क्रू-8 मिशन नासा और स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन का प्री मिशन है। इसका टारगेट एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स औऱ बुच विल्मोर को आईएसएस से वापस धरती पर लाना है। आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इसी साल जून में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में 8 दिन के मिशन पर ISS भेजा गया था। स्पेसक्राफ्ट स्टारलाइनर में टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाने की वजह से स्पेसक्राफ्ट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के बिना ही धरती पर वापस लौट आया था। इसके बाद अब क्रू-9 मिशन सुनीता और विल्मोर को फरवरी 2025 तक धरती पर वापस लाने के टारगेट के साथ बनाया गया है। नासा और स्पेसएक्स लगातार क्रू-8 पर नजर बनाए हुए हैं। अगर मौसम में सुधार आता है तो एजेंसी कल सुबह 6:35 तक अनडॉकिंग के लिए ट्राई नहीं करेंगे। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस वीक के लास्ट तक मौसम ठीक हो जाएगा। इसकी वजह से क्रू-8 मिशन को धरती पर वापस आने का सेफ टाइम मिल जाएगा।
कौन-कौन हैं क्रू-8 मिशन में
नासा और स्पेसक्राफ्ट के क्रू-8 मिशन में नासा की तरफ से मैथ्यू डोमिनिक, जीनेट एप्स, माइक बैरेट आईएसएस गए हैं। वहीं दूसरी तरफ रूस के रोस्कोस्मोस से अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन इस मिशन में शामिल हैं। हालांकि इस टाइम ये सारे मेंबर्स आईएसएस पर अपनी डेली एक्टिविटीज कॉन्टीन्यू कर रहे हैं। इन एक्टीविटीज में एक्सरसाइज, डेली एक्टिविटीज और हाउसकीपिंग के काम भी शामिल हैं। बता दें कि एक्सपेडिशन 72 की कमांडर सुनीता विलियम्स, फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर, निक हेग और डॉन पेटिट ने क्रू-8 की हेल्प के लिए अपने शेड्यूल में चेंजमेंट किया है।