भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में लगभग 4000 देसी-विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है. प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह देश को मज़बूत बनाने की दिशा में काम करेंगे.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता आतिशबाज़ी करते रहे.इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल ग़यूम और भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोब्गे शामिल हैं.बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व वहां की संसद की अध्यक्ष डॉक्टर शिरीन शर्मिन चौधरी ने किया. मॉरिशस की ओर से प्रधानमंत्री नवीन रामग़ुलाम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ामों के तहत 6,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.
इस दौरान नई दिल्ली ज़िले में निषेधाज्ञा लगाई गई. दिल्ली पुलिस ने राजपथ, विजय चौक, साउथ एवेन्यू मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू मार्ग, डलहौज़ी रोड और चर्च रोड पर शाम चार बजे से आठ बजे के बीच वाहनों की सामान्य आवाजाही रोक दी थी.क़ारोबारी जगत के कुछ दिग्गज भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे जिनमें मुकेश अंबानी का नाम प्रमुख है. अभिनेताओं में विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, उनकी पत्नी हेमा मालिनी, सलमान ख़ान, विवेक ओबेरॉय, शत्रुघ्न सिन्हा और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी भी अपने अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे थे.
Posted By: Satyendra Kumar Singh