नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद गुजरात में मोदी मंदिर हुआ बंद, अब वहां बनेगा भारत माता का मंदिर
16 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में अपने समर्थकों को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने अपने नाम पर बन रहे मंदिर पर नाराजगी बतायी. जी हां जैसे ही आज नरेंद्र मोदी को पता चला कि उनके समर्थकों ने उनका एक मंदिर बनवाया है और उसमें उनकी मूर्ति लगायी है. इस पर वह नाराज हो गए और अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जतायी. उन्होंने कहा कि यह हमें गवारा नहीं है. प्रधानमंत्री की नाराजगी को देखते हुए अब यह मंदिर का काम रुक गया और यहां रखी मोदी की प्रतिमा को भी ढक दिया गया. 16 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया. इसके अलावा यह तय हो गया कि यहां अब पीएम मोदी के मंदिर के बजाय भारत मात का मंदिर बनेगा.
मोदी की प्रतिमा भी लगायी
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर अपने पार्टी के नेताओं के बेतुके बयानों से परेशान रहते हैं, जो उनके समर्थन में देते रहते हैं. हालंकि इस बार पीएम मोदी अपने समर्थकों के प्रेम से चर्चा में हैं. गुजरात में उनके समर्थकों ने उनके लिए एक विशेष मंदिर बनवाया है. जिसका उद्घाटन 16 फरवरी को किया जाना है. समर्थकों ने मंदिर में बकायदा मोदी की प्रतिमा भी लगायी है. मंदिर 350 वर्ग गज जमीन पर बना है और यह कोठरिया ग्राम पंचायत द्वारा 10 साल पहले धार्मिक उद्देश्यों के लिए मुहैया कराई गई थी.ऐसे में गुजरात में किसी जीवित व्यक्ित का पहला मंदिर है. हालांकि जब खुद का मंदिर बनाये जाने की जानकारी पीएम मोदी को हुई तो वह इस पर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने का कदम ठीक नहीं है. यह हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है. समर्थकों के इस कृत्य से मुझे दुख हुआ है.
चंदे की मदद से मंदिर बना
मंदिर बनवाने में विशेष भूमिका निभाने वाले गुजरात में ओम युवा ग्रुप के नेता जयेश पटेल ने बताया कि चंदे की मदद से मंदिर बना है. इस ग्रुप के करीब 350 लोगों ने मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया है, क्योंकि संगठन के लोग तब से मोदी की भगवान की तरह पूजा करते हैं जब वह पहली बार राजकोट से विधानसभा चुनाव जीतकर गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्य से जनता बहुत प्रभावित है. पूरे मंदिर के निर्माण में सात लाख रुपये का खर्च आया है.