देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों के सिर उनका जादू छाया हुआ है. जिससे उनके समर्थकों ने गुजरात के राजकोट में उनका मंदिर बनवाया जिसका उद्घाटन 16 फरवरी को होना था. इतना ही नहीं उन्‍होंने इस मंदिर में मोदी की प्रतिमा भी लगायी है. जैसे ही मोदी को इसकी जानकारी पीएम मोदी को हुई तो उन्‍होंने टि्वटर पर इसको लेकर नाराजगी व्‍यक्‍त की है. पीएम की नाराजगी के बाद मंदिर में मोदी की प्रतिमा को ढक दिया गया है.

16 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में अपने समर्थकों को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने अपने नाम पर बन रहे मंदिर पर नाराजगी बतायी. जी हां जैसे ही आज नरेंद्र मोदी को पता चला कि उनके समर्थकों ने उनका एक मंदिर बनवाया है और उसमें उनकी मूर्ति लगायी है. इस पर वह नाराज हो गए और अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जतायी. उन्होंने कहा कि यह हमें गवारा नहीं है. प्रधानमंत्री की नाराजगी को देखते हुए अब यह मंदिर का काम रुक गया और यहां रखी मोदी की प्रतिमा को भी ढक दिया गया. 16 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया. इसके अलावा यह तय हो गया कि यहां अब पीएम मोदी के मंदिर के बजाय भारत मात का मंदिर बनेगा.

 

मोदी की प्रतिमा भी लगायी
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर अपने पार्टी के नेताओं के बेतुके बयानों से परेशान रहते हैं, जो उनके समर्थन में देते रहते हैं. हालंकि इस बार पीएम मोदी अपने समर्थकों के प्रेम से चर्चा में हैं. गुजरात में उनके समर्थकों ने उनके लिए एक विशेष मंदिर बनवाया है. जिसका उद्घाटन 16 फरवरी को किया जाना है. समर्थकों ने मंदिर में बकायदा मोदी की प्रतिमा भी लगायी है. मंदिर 350 वर्ग गज जमीन पर बना है और यह कोठरिया ग्राम पंचायत द्वारा 10 साल पहले धार्मिक उद्देश्यों के लिए मुहैया कराई गई थी.ऐसे में गुजरात में किसी जीवित व्यक्ित का पहला मंदिर है. हालांकि जब खुद का मंदिर बनाये जाने की जानकारी पीएम मोदी को हुई तो वह इस पर नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने का कदम ठीक नहीं है. यह हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है. समर्थकों के इस कृत्य से मुझे दुख हुआ है.

 

Building such Temples is not what our culture teaches us. Personally, it made me very sad. Would urge those doing it not to do it.

— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2015

चंदे की मदद से मंदिर बना
मंदिर बनवाने में विशेष भूमिका निभाने वाले गुजरात में ओम युवा ग्रुप के नेता जयेश पटेल ने बताया कि चंदे की मदद से मंदिर बना है. इस ग्रुप के करीब 350 लोगों ने मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया है, क्योंकि संगठन के लोग तब से मोदी की भगवान की तरह पूजा करते हैं जब वह पहली बार राजकोट से विधानसभा चुनाव जीतकर गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्य से जनता बहुत प्रभावित है. पूरे मंदिर के निर्माण में सात लाख रुपये का खर्च आया है.

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh