मोदी ने इस्तीफ़ा दिया, आनंदीबेन नई नेता
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनोनीत किया था.नरेंद्र मोदी 12 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. अक्तूबर, 2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने मोदी चार बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.राज्यपाल को इस्तीफ़ा देने से पहले नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा को संबोधित किया था.उन्होंने विधानसभा में कहा, "विचारधारा को संस्थागत रूप देना होगा."नरेंद्र मोदी ने विधानसभा को संबोधित करने से पहले मंगलवार को मणिनगर विधानसभा में एक विदाई समारोह में हिस्सा लिया था. मोदी मणिनगर से विधायक थे.मणिनगर में जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "मैं जल्द ही मणिनगर के विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दूँगा. मैं आप लोगों को आश्वस्त करता हूँ आप लोगों को मुझसे बेहतर विधायक मिले."
इस मौके पर उन्होंने अपने सहयोगी अमित शाह की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "अमितभाई ने हमें उत्तर प्रदेश में इतनी सीटों पर जीत दिलाई. कांग्रेस ने कुल जितनी सीटें जीतीं हैं उससे ज्यादा सीटें उन्होंने हमें उत्तर प्रदेश से दिलाई."भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को आम चुनाव में 282 सीटों पर जीत मिली है. वहीं भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को कुल 335 सीटों पर विजय मिली है.
मंगलवार को मोदी को राजग के संसदीय दल का नेता चुना गया.वहीं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति को सभी दलों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी.