भारत के प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे पर पूरी दुनिया की निगाहें थीं. जाहिर है चीन भी मोदी की इस यात्रा पर निगाहें जमाए था. चीन की मीडिया को मोदी का यह कदम कुछ रास नहीं आया. इसलिए उसने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी स्मार्ट हैं लेकिन नेपाल के लिए एक अरब का लोन काफी नहीं है.

काफी हद तक सफल रहे मोदी
चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने लिखा है कि मोदी ने नेपाल से रिलेशंस सुधारने के मामले में काफी चतुराई दिखाई है. इतना ही नहीं शिन्हुआ ने उन्हें स्मार्ट भी बताया है. चीनी न्यूज एजेंसी के मुताबिक मोदी काफी हद तक नेपाल से रिश्ते सुधारने की कोशिश में कामयाब भी हुए हैं लेकिन  नेपाल को लोन के लिए एक अरब देना काफी नहीं है.
बढ़ते रिश्तों की तस्वीर पेश की मोदी ने
शिन्हुआ ने कहा कि मोदी ने नेपाल के इंटरनल मैटर्स में कोई दखलअंदाजी नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने हर मुद्दे को समझदारी के साथ हल करने की कोशिश की जोकि बढ़ते नेपाल और भारत के रिश्तों की साफ तस्वीर पेश की. चीन ने अभी तक मोदी के नेपाल दौरे पर ऑफिशियली कोई कमेंट नहीं किया लेकिन चीनी मीडिया की इस पर निगाहें लगी रहीं. यह 17 साल बाद था जब इंडिया का रिप्रेजेंटेटिव ऑफिशियली नेपाल यात्रा पर गया था. चीन और नेपाल एशिया के दो सुपरपावर हैं और दोनों ही देश नेपाल से नजदीकियां बढ़ाने की जुगत में लगे हुए हैं. नरेंद्र मोदी की नेपाल विजित को सभी डिप्लोमैट्स एक बेंचमार्क बता रहे हैं. इसलिए चीन का इस मामले में सतर्क होना लाजमी है. साफ है कि चीन को मोदी की कोशिशें भा नहीं रही हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra