भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने के कुछ ही देर में प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर पहला सार्वजनिक संदेश दिया.


पीएमइंडिया.जीओवी.इन वेबसाइट पर दिए गए संदेश में उन्होंने देशवासियों का स्वागत किया है.नरेंद्र मोदी ने इस संदेश में 'प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर' सभी देशवासियों और विश्व की जनता का स्वागत किया.नरेंद्र मोदी हमेशा से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे हैं. ट्विटर पर उनके 44 लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं.प्रधानमंत्री के रूप में जनता से अपने पहले ही संदेश में उन्होंने कहा, "मैं इस वेबसाइट को आपस में सीधी बातचीत का एक अति महत्वपूर्ण माध्यम मानता हूं. मैं विश्वभर के लोगों से संपर्क बनाने के लिए तकनीकी शक्ति और सोशल मीडिया में दृढ़ विश्वास करता हूं. मुझे आशा है कि इस मंच से एक व्यक्ति के विचारों को सुनने, समझने और जानने का अवसर मिलेगा."नरेंद्र मोदी ने जनता को आश्वस्त किया है कि यह वेबसाइट उनके और जनता के बीच संवाद का माध्यम बनेगी.
उन्होंने अपने संदेश में कहा है, "इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी नवीन सूचनाएं, मेरे भाषणों, कार्यक्रमों, विदेश दौरों के बारे में अद्यतन जानकारी और बहुत कुछ प्राप्त कर सकेंगे. मैं भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे नए कदमों के बारे में भी आपको अवगत कराता रहूंगा."


इस वेबसाइट पर सरकार और उसके कामकाज के बारे में तमाम जानकारियों के लिए अलग-अलग टैब बने हुए हैं लेकिन अभी ज़्यादातर टैब में सूचनाएँ नहीं हैं.वेबसाइट पर नरेंद्र मोदी के नाम जनता का संदेश देने का भी विकल्प दिया गया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh